Spider-Man No Way Home का रिलीज से पहले तूफान, कहीं हाउसफुल तो कहीं 2200 की टिकट

हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. पहले स्पाइडर-मैन की फिल्म के ट्रेलर ने जमकर धूम मचाई थी.
One look at the TICKET PRICING of #SpiderMan and you will rub your eyes in disbelief… At places, it’s AS HIGH AS ₹ 2200 PER SEAT… And the shows are #HouseFull in advance… Clearly indicates that moviegoers are ready to dig into their pockets for entertainers that excite them. pic.twitter.com/Bj6oYb975b
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2021
हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. पहले स्पाइडर-मैन की फिल्म के ट्रेलर ने जमकर धूम मचाई थी, और फैन्स ने इस ट्रेलर को खूब पसंद भी किया था. फिल्म भारत में 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. लेकिन ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ की एडवांस बुकिंग ने जरूर तहलका मचाकर रख दिया है. कहीं फिल्म की सारी टिकटें बिक चुकी हैं तो कहीं 2,200 रुपये में टिकट बिक रही है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को लेकर ट्वीट किया है, ‘अगर आप एक नजर स्पाइडरमैन की टिकट की कीमतों पर डालेंगे तो हैरानी से आंखें खुली रह जाएंगी. कई जगहों पर तो कीमत 2,200 रुपये प्रति सीट है. शो एडवांस में ही हाउसफुल हो चुके हैं. यह एकदम साफ है कि रोमांच करने वाले मनोरंजन के लिए फिल्म देखने वाले कुछ भी करने को तैयार हैं.’
'SPIDER-MAN' ADVANCE STARTS: MASSIVE HYPE… There's tremendous hype surrounding #SpiderMan: #NoWayHome in #India… Keeping this aspect in mind, #Sony Pictures have commenced *advance bookings* as early as Sunday evening for the film. #SpiderManNoWayHome pic.twitter.com/rXZxJBBqwL
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 12, 2021
इससे पहले तरण आदर्श ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, ‘स्पाइडरमैन की टिकटों की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए, फिल्म के शो सुबह 5 बजे से कर दिए गए हैं. फिल्म 16 दिसंबर, 2021 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर तूफान के लिए तैयार रहें.’ ‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ में टॉम हॉलैंड के साथ जेंडाया भी नजर आएंगी. फिल्म को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है.