Sushmita Lalit Relationship:2022

 Sushmita Lalit Relationship:2022

Sushmita Lalit Relationship:

(Sushmita Lalit Relationship) बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते के एलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार इन दोनों की तस्वीरें और कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं।

बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते (Sushmita Lalit Relationship) के एलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार इन दोनों की तस्वीरें और कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। दोनों के रिश्ते की खबर सामने आने बाद से ही कई लोग हैरान हैं तो वहीं कई अब तक इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स का भी सैलाब आ गया है।

इसी बीच अब इस पूरे मामले पर ललित मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सुष्मिता के संग अपने रिश्ते को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रहे मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उनके इस पोस्ट के बाद से अब एक बार फिर ललित और सुष्मिता के रिश्ते(Sushmita Lalit Relationship) की खबर को हवा दे दी है। 

इसकी शुरुआत गुरुवार, 14 जुलाई को ललित मोदी द्वारा शाम 7 बजकर 44 मिनट पर किए गए एक ट्वीट से हुई। इस ट्वीट में मोदी ने सुष को ‘बेटरहाफ’ बताया, जिसके बाद दोनों की शादी खबरें तेज हो गई। लेकिन इस ट्वीट के ठीक 42 मिनट बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर यह साफ किया दोनों ने शादी नहीं की है। इसके साथ ही उन्होंने यह एलान किया दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक दिन शादी भी करेंगे। 

सुष-ललित के रिश्ते (Sushmita Lalit Relationship)की खबर सामने आते ही यह आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होने लगी। इसी बीच इस पर अभिनेत्री के भाई और टीवी अभिनेता राजीव सेन ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि, “मैं सुखद आश्चर्यचकित हूं। मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करना चाहूंगा।

मुझे इस बारे में काेई जानकारी नहीं है। मेरी बहन ने अब तक अपनी ओर से इस खबर की पुष्टि भी नहीं की है, इसलिए, मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।” भाई राजीव के इस बयान के बाद एक्ट्रेस ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद कई तरह की बातें सामने आने लगी। 


वहीं, शादी की खबरों के बाद अगले ही दिन सुष्मिता और ललित (Sushmita Lalit Relationship) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इस तस्वीर को देख लोग यह कहने लगे कि ये कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। दरअसल, एक तस्वीर में सुष्मिता के हाथ में बड़े डायमंड वाली अंगूठी नजर आ रही थी। एक्ट्रेस के हाथ में इस रिंग को देख लोग सगाई की खबरे फैलाने लगे। 

वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद से ही सभी लोग सिर्फ एक ही शख्स की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सभी के इंतजार को खत्म करते हुए अपने रिश्ते के एलान के 21 घंटे बाद सुष्मिता (Sushmita Lalit Relationship) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं एक खुश जगह पर हूं !!! न ही शादी हुई है… न कोई अंगूठी … बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं !!” उन्होंन आगे लिखा, “पर्याप्त स्पष्टीकरण दे चुकी हूं…अब वापस काम पर फोकस करना है!! मेरी खुशी में हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद … और जो साथ नहीं देते हैं उनके लिए … वैसे भी ‘आपका इससे कोई लेना देना नहीं है’ !!! मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!!!”


इन सबके बीच ललित और सुष्मिता (Sushmita Lalit Relationship) के अलावा एक और व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। अभिनेत्री सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर भी जोर-शोर से चर्चा होने लगी। इसी बीच रोहमन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे देख यह साफ पता चल रहा था कि वह इस एलान के बाद काफी दुखी है। रोहमन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, किसी पर हंसने से सुकून मिल जाए तो हंस लेना, क्योंकि परेशान वह नहीं तुम हो। 

वहीं इस पर रिश्ते (Sushmita Lalit Relationship) पर ललित मोदी के घरवालों की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। ललित के बेटे रुचिर ने मीडिया से इस बारे में बातचीत के करते हुए कहा कि, “मैं सच कहूं तो मुझे किसी पर टिप्पणी करना पसंद नहीं। किसी के निजी मामले पर तो बिल्कुल भी नहीं। और फैमिली पॉलिसी के तहत मैं उन पर कमेंट कर भी नहीं सकता। यह उनका जीवन है और फैसला भी उनका है।”


इन सब के बीच अब हाल ही में ललित मोदी ने अपने ट्वीट से एक बार फिर अपने रिश्ते की खबर को हवा दे दी। ललित ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने पर अपना पक्ष रखा है। साथ ही उन्होंने फेक न्यूज फैलाने पर भी नाराजगी जताई है। 

ये भी पढ़े:- Prabhas Biography: प्रभास का जीवन परिचय2022

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.