कुशीनगर में हुआ हुआ भयानक हादसा, शादी का माहौल बना मातम का माहोल, एक साथ उठी 13 अर्थी 

 कुशीनगर में हुआ हुआ भयानक हादसा, शादी का माहौल बना मातम का माहोल, एक साथ उठी 13 अर्थी 

कुशीनगर में एक शादी के समारोह के दौरान हुआ हादसा जिसमे कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत हो गई और कुछ महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई, ये हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया नाम के टोला में हुआ, सूत्रों की माने तो यह सभी महिलाएं मिट्टी कोड़ की रस्म के दौरान एक जगह इकट्ठा हुई थी। जहां भीड़ का दबाव ज्यादा होने के कारण कुए पर रखा क्लॉक टूट गया जिसमें बहुत सारी महिलाएं कुए के अंदर चली गई।और वही 13 महिलाओं की तुरंत मौत हो गई और 10 से भी अधिक महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

इस हादसे के बाद प्रधान मंत्री जी ने और उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर दुख जताया और पीएम फंड से मृतकों के परिवार जनों को 2 लाख रुपए की मदद तथा घायल हुए लोगो के परिवार को 50 हजार रूपए की मदद देने का ऐलान किया।

इस हादसे के बाद पूरा गांव ही जैसे मातम में डूब चुका है, जहां कल तक खुशी और जश्न का माहोल था वही आज मातम का माहोल है। गांव का हर व्यक्ति इस समय शोक में डूबा हुआ है।

इस हादसे में मरे हुए लोगों में नाबालिगों की संख्या ज्यादा है, सूत्रों की माने तो इस हादसे में 11 लड़कियां और 2 महिलाओ की मौत हुई है।

हादसे में मरे हुए लोगों के नाम –

  1. पूजा यादव (20वर्ष)
  2. शशिकला चौरसिया (15वर्ष)
  3. पूजा चौरसिया (17 वर्ष?
  4. ज्योति चौरसिया (16 वर्ष)
  5. मीरा विश्वकर्मा (22 वर्ष)
  6. ममता चौरसिया (35 वर्ष)
  7. शकुंतला (34 वर्ष)
  8. परी चौरसिया (2 वर्ष)
  9. राधिका कुशवाहा 20 वर्ष)
  10. सुंदरी कुशवाहा (9 वर्ष)
  11. वृंदा (20 वर्ष)
  12. मन्नू (12 वर्ष)
  13. आरती (7 वर्ष)

जैसा की आप देख रहे हैं की इस हादसे में मरने वालों कि संख्या में नाबालिग लड़कियां ज्यादा है। इस शादी के माहोल में इन बच्चियों ने कभी ऐसा सोचा भी नहीं होगा की ये कल की सुबह नहीं देख पाएंगी।

इनके मां बाप को भी ये नही पता होगा की उनके बच्चियों के साथ ऐसी अनहोनी होगी।

ये घटना पूरे तरीके से अकल्पनीय है।

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *