दूसरे सेशन का खेल शुरू, राहुल औऱ विहारी क्रीज पर

South Africa vs India, 2nd Test Day 1: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. विराट कोहली चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. विराट कोहली चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. कोहली की पीठ में ऐंठन हैं जिसके कारण वो यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 53 रन बनाए हैं. भारत की ओर से केएल राहुल 19 और विहारी 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
Lunch on Day 1 – India 53 for 3 in the first innings – lost the wickets of Mayank, Rahane, Pujara – captain KL Rahul fighting a battle with 19*(74).
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2022
दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा है.. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वांडरर्स में भारत ने 5 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 3 टेस्ट ड्रा रहे हैं. यहां पर 2018 में खेले गए टेस्ट को भारतीय टीम ने कोहली की ही कप्तानी में जीत हासिल की थी. भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में शानदार जीत मिली थी. ऐसे में भारत अब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. भारतीय टीम अगर यह टेस्ट मैच भी जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी. दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को मौका मिला है.
A sleep away from the second Test at the Wanderers ????️ ????#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/FsF5L7uDbw
— BCCI (@BCCI) January 2, 2022
South Africa vs India, 2nd Test दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज