यूपी मे बाबा योगी का मच रहा है,हाहाकार जिसने बदल दिया इतिहास!

 यूपी मे बाबा योगी का मच रहा है,हाहाकार जिसने बदल दिया इतिहास!

उत्तर प्रदेश में भाजपा एक बार फिर से गेरुआ रंग ला दिए है,बाबा योगी नाथ का यह जीत सफल हुआ, लेकिन दिलचस्प की बात यह है,कि चुनाव से पहले नेहा सिंह राठौर का यह एक गाना काफी चर्चा में था और उनका कहना था कि यूपी में कब….? पर यूपी की जनता ने यह दिखा दिया कि यूपी में  बाबा योगी जी का दहाड़ा बा और और जगह-जगह बाबा योगी जी के नाम अब तो पता ही चल गया होगा यूपी में काबा..?

5 साल पहले मोदी रथ पर सवार बीजेपी में 2017 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपना 15 साल के सप्ताह का वनवास खत्म कर इतिहास रचा था इसके बाद जब सरकार बनने की बारी आई तो सीएम की रेस में केशव प्रसाद मौर्य स्वतंत्रदेव सिंह से लेकर नितेश शर्मा और मनोज सिन्हा सहित कई नेताओं के नाम चर्चा में आ रहे थे लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्यमंत्री का ताज सजा या तो खुद बीजेपी योगी हैरान हो गए ।

यूपी जैसे बड़े राज्य में योगी के सीएम बनने के बाद यह बीजेपी ने केशव मौर्य और निर्देश शर्मा के रूप में दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया था कि जातियां संतुलन बना रहे और उसी समय योगी के सामने पार्टी में सबका  स्वाकार्य नेता बनने की भी एक बड़ी चुनौती थी सप्ताह के अनुभव की कमी के बावजूद योगेश सीखने समझने और एक्शन लेने में पीछे नहीं हटे मोदी शहर की जोड़ी नेजो भी तक दिया उसे योगी ने जमीन पर उतारने के साथ-साथ खुद को साबित कर दिखाया और इसलिए 5 साल के बाद योगी  सेक्टर ने यूपी में बीजेपी का परचम गेरूआ रंग लहराने में जमकर मदद की,

ये भी पढ़े:- सपा को मिले 2.9 करोड़ वोट, और 5 लाख और मिलते तो अखिलेश यादव की बनती सरकार। 

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *