नगर के 14 हजार घरों में आज-कल नहीं रहेगी बिजली

रामलीला मैदान उपकेंद्र से जुड़े हैं ये घर, कंट्रोल पैनल शिफ्ट होने के कारण सुबह आठ बजे से कटेगी बिजली
देवरिया। शहर के रामलीला मैदान स्थित बिजली उपकेंद्र का कंट्रोल पैनल शिफ्ट करने का काम बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। इस कारण शुक्रवार और शनिवार सुबह आठ बजे से पांच बजे तक दिन में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे जुड़े आधे शहर के तकरीबन 14 हजार उपभोक्ताओं को दो दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। शनिवार शाम तक आपूर्ति पहले की तरह शुरू हो जाएगी।
हल्की बारिश में भी रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र परिसर पूरी तरह से पानी से भर जाता है। इस कारण बिजली गुल हो जाती है। समस्या के स्थायी निदान के लिए बिजली निगम ने काम शुरू किया है। बृहस्पतिवार सुबह से ही केबल के बदलने काम शुरू हो गया है। इससे 15 से अधिक मोहल्लों की बिजली दो दिन दिनभर गुल रहेगी। यहीं हाल शनिवार को भी कंट्रोल पैनल बदले जाने के कारण इन मोहल्लों का रहेगा।
सुबह आठ से पहले निपटा लें काम
दो दिनों की दिक्कतों से बचने के लिए उपभोक्ताओं को थोड़ी सी सजगता बरतनी होगी। ऐसा करने से कुछ परेशानियां कम हो जाएंगी। इसके लिए शुक्रवार और शनिवार की सुबह आठ बजे के पहले काम निपटाना होगा। सभी लोगों को नहाने धोने के लिए पानी की किल्लत से बचने के लिए समय का जरूर ध्यान दें, अन्यथा देर होने पर बिजली चली जाएगी और पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा।
इन मोहल्लों की बिजली रहेगी गुल
कंट्रोल पैनल शिफ्ट होने के कारण उमा नगर, चटनी गड़ही, सीसी रोड, कॉन्वेंट स्कूल, शिवपुरी कॉलोनी, रामनाथ देवरिया, अमेठी रोड,देवरिया खास, भुजौली कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, बद्ध विहार कॉलोनी, गोरखपुर रोड, अबूबकर नगर, मालवीय रोड, स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर, लंगड़ी देवरिया, भुजौली कालोनी, बैतालपुर आदि जगहों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
कंट्रोल पैनल का काम शुरू हो गया है। इसके कारण दो दिन सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को सजगता बरतनी होगी, ताकि परेशानी न हो। प्रयास है कि जल्द से जल्द काम पूरा कर लिया जाए।