इस बार भी रेड कवर वाले टैबलेट से ‘पेपरलेस बजट’ पेश कर रही हैं FM निर्मला सीतारमण

Union Budget 2022 : इस बार भी बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री सीतारमण लाल रंग के कवर वाला, जिसपर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ बना हुआ था, टैबलेट लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को देश का आम बजट पेश कर रही हैं. पिछली बार की तरह ही इस बार भी सरकार पेपरलेस बजट पेश कर रही है. वित्तमंत्री सीतारमण का यह चौथा बजट है. कोविड-19 के चलते सरकार ने पिछले साल बजट का डिजिटल वर्जन अपनाया था और इस बार भी कोविड-19 की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण के बीच बजट सत्र में कोविड प्रोटोकॉल लागू हैं.
इस बार भी बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री सीतारमण लाल रंग के कवर वाला, जिसपर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ बना हुआ था, टैबलेट लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
बता दें कि इस बार भी सांसदों के लिए भी बजट बस डिजिटल तौर पर ही उपलब्ध रहेगा. सोमवार को पेश किया गया इकोनॉमिक सर्वे भी बस डिजिटल तौर पर ही उपलब्ध था.