थॉर लव एंड थंडर रिव्यू || Thor Love & Thunder Movie Review || Download Thor Love and Thunder movie in Hindi || 2022

 थॉर लव एंड थंडर रिव्यू  || Thor Love & Thunder Movie Review || Download Thor Love and Thunder movie in Hindi || 2022

थॉर लव एंड थंडर रिव्यू

(Thor Love & Thunder Movie Review)

कई सालों से मार्वल फिक्शन मूवी देने में सबसे आगे रहा है। कोई न कोई मूवी और वेब सीरीज पेश कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटता है। हाल ही में मार्वल ने एवेंजर के सुपर हीरो थॉर की कहानी को आगे बढ़ाते हुए उसकी नयी फिल्म रिलीज़ की है जिसका नाम थॉर लव एंड थंडर है। 

Movie Name Thor Love & Thunder
Star Cast Chris Hemsworth, Natalie Portman, Christian Bale
Director Taika Waititi
Writers Taika Waititi (story by) Jennifer Kaytin Robinson Stan Lee (based on the Marvel comics by)
IMDB Rating

7.0/10

Contents hide

थॉर लव एंड थंडर रिलीज़ डेट (Thor Love and Thunder release date):-

भारत में मर्वेल्स के प्रशंसको की संख्या बहुत जयादा है। इसी को देखते हुए इसको भारत में एक दिन पहले रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया। ये फैसला लेने के पीछे ये वजह है की इस फिल्म के पहले मार्वल की तरफ से Doctor Strange in the Multiverse of Madness” रिलीज़ हुआ था जो किएक आहूत बड़ी सफल फिल्म साबित हुई।

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की आगामी फिल्म थॉर लव एंड थंडर भारत में एक दिन पहले यानी 7 जुलाई 2022 को रिलीज़ किया गया जबकि इसको अमेरिका में 8 जुलाई 2022 को रिलीज़ किया गया।

थॉर लव एंड थंडर का ट्रेलर कब आया था,,,? (When did the trailer of Thor Love and Thunder come out…?):-

मार्वल की फिल्म थॉर लव एंड थंडर का ट्रेलर 24 मई 2022 को रिलीज़ कर दिया था। तबसे इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गयी है। मार्वल के प्रशंसक इस फिल्म को देखने के लिए तब से बेचैन है। पर उनकी इस बेचैनी का अंत 7 जुलाई 2022 को हो चूका है जी हाँ फिल्म रिलीज़ हो चुकी है।

थॉर लव एंड थंडर की कहानी क्या है…?

(What is the story of thor love and thunder..?) :-

इस फिल्म में दिखया गया है की थॉर का बार बार दिल टूटने तथा अपनों को खोने के बाद वो अपने को दुनिया की रक्षा हेतु समर्पित कर देता है। पुरे ब्रह्माण्ड में जिसको भी सहायता की जरुरत होती है वो गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के साथ निकल पढता है। इसी कड़ी में उसे ज्ञात होता है की  गोर द गॉड बुचर (क्रिश्चियन बेल) सारें देवताओं के विनाश करने के मिशन पे निकला है।

और इसी मिशन के चलते उसने कई देवताओं की बेरहमी से हत्या की है। इन सब के बाद उसकी नज़र थॉर के ऐशगार्ड पे पढ़ती है। ये वहां के बच्चों को अपहरण कर लिया है। इसके बाद थॉर सारे देवताओं को एकजुट करता है और गोर का विनाश करना चाहता है। थॉर जब ज्यूस (रसल क्रो) को साथ देने को कहता है तो ज्यूस (रसल क्रो) उसका मज़ाक बनता है।

फिल्म इस बात पर प्रश्न खड़ा करती है क्या वाकई देवता होता है जो अपने लोगों की रक्षा करते है की प्रेम ही संसार की सबसे बड़ी शक्ति है…? कहानी पे आये तो थॉर को अपना आठ साल पुराना प्यार जेन फोस्टर मिल जाती है। जेन फोस्टर कैंसर से पीड़ित है जो अभी चौथे स्टेज पे है। जेन फोस्टर थॉर के हथोड़े के शक्ति से माइटी थॉर बन चुकी है। वहीं, वलकैरी (टेसा थॉम्पसन) और स्टोनी क्रॉल भी उसका साथ देता है।

यह भी पढ़े – 5 web series coming in June 2022: Release date, cast, and more

इस फिल्म का डायरेक्शन टाइका वैतीती ने किया है। उन्होंने इस फिल्म में एक्शन रोमांस के साथ कॉमेडी भी रखा है। थॉर के रूप में क्रिस हेम्सवर्थ का प्रभाव कायम है। पर इसमें एक्शन और इमोशनल की कमी है। थॉर जिस एक्शन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है उसमें थोड़ी कमी है। थॉर के लव एंगल की बात करें तो पुरे आठ साल बाद जब उसकी मुलाकात जेन से होती है तो वहां जितना इमोशनल होना चाहिए वहां इमोशन की भारी कमी है।

थॉर लव एंड थंडर के एक्शन सीन्स मार्वल के एक्शन सीक्वेंस के मनाक के साथ न्याय नहीं कर पाता। बच्चों के साथ वाला सीन्स मजेदार है पर वहां पे नैटली पोर्टमैन हावी हो जाती है। नैटली पोर्टमैन माइटी थॉर के रूप में सबको प्रभावती करती है। दूसरी जगह क्रिस्टियन बेल मेंन भी अपनी इमोशनल बैक स्टोरी के चलते लोगों की संवेदना बटोरने में सफल रही है।

थॉर लव एंड थंडर के कास्ट (Thor Love and Thunder cast):-  

थॉर लव एंड थंडर के मेकर्स ने इस फिल्म को  दर्शकों के उमीदों को पूरा करने के लिए बेतहाशा धन लुटाया है। आइये अब बात करते है फिल्म के स्टार कास्ट की और जानते है की उनको कितनी फीस मिली है।

1. थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) Thor (Chris Hemsworth):-

क्रिस हेम्सवर्थ ने 2011 में आई थॉर फिल्म से अपने मार्वल के सुपर हीरो के श्रंखला में प्रवेश किया था। आज वो पूरी दुनिया के दिलों पर राज़ करते है। उन्हें इस दुनिया का सबसे जयादा शक्तिशाली हीरो के रूप में देखा जाता है। मार्वल के प्रशसंक उन्हें अपना सबसे ज्यादा पसंदीदा हीरो मानते है। क्रिस हेम्सवर्थ अब अपने आने वाली फिल्म थॉर लव एंड थंडर से एक बार फिर अपने दर्शकों के बीच में आये है।

इस फिल्म में उन्हे गॉड ऑफ़ थंडर के रूप में दिखया गया है। उनकी फिटनेस और अदाकारी की चर्चा जोरो पर है। इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ ने थॉर के रूप में वापसी करने के लिए 7 मिलियन डॉलर चार्ज किया है।

2.  जेन फॉस्टर/ माइटी थॉर (नताली पोर्टमैन) Jane Foster / Mighty Thor (Natalie Portman) :-

नताली पोर्टमैन ने थॉर लव एंड थंडर में जेन फोस्टर तथा माइटी थॉर की भूमिका अदा की है। इन्होने इस फिल्म से खूब चर्चा बिटोर रही है। फिल्म में ये थॉर को टक्कर देते हुए नज़र आ रही है। नताली ने माइटी थॉर का किरदार निभाने के लिए 1.2 मिलियन डॉलर चार्ज किया है।

3. गौर (क्रिश्चियन बेल)  Gaur (Christian Bale) :-

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में नए विलेन गौर की एंट्री हुई है। गौर का किरदार हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता क्रिश्चियन बेल ने निभाया है। कंकाल जैसा शरीर और दमदार आवाज के बल पर वो दर्शकों पे एक अलग चाप छोड़ते है। उन्होंने फिल्म में गौर का किरदार निभाने के लिए 5 मिलियन डॉलर चार्ज किया है।

4. वेलकरी (टैसा थॉम्सन)  Valkyrie (Taissa Thomson):-

आपको बता दें टैसा थॉम्सन अपने पुराने किरदार वेलकरी के रूप में इस फिल्म में लौट दे रही है। फिल्म में वो थॉर और माइटी थॉर का गौर के खिलाफ साथ देते हुए नज़र आई है। इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने 1 मिलियन डॉलर चार्ज किया है।

थॉर लव एंड थंडर के पहले ये 7 फिल्म जरूर देख के जाइए (Must watch these 7 movies before Thor Love and Thunder):-

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 29 वीं फिल्म थॉर लव एंड थंडर आपके नजदीक सिनेमाघरो में आ चुकी है। अगर आप मार्वल के बहुत बड़े प्रशसंक है तो आपको ये फिल्म देखने में बहुत मज़ा आएगा। लेकिन आप मार्वल के पुराने फिल्म्स नहीं देखे होंगे तो आपको ये फिल्म समझने में बहुत मुश्किल होगी। चलिए अब आपको बताते है वो 7 फिल्में जो थॉर लव एंड थंडर से पहले देखना जरूरी है।

1.         थॉर (Thor) (2011):-

ये थॉर की पहली फिल्म है, और एमसीयू की चौथी फिल्म है। इस फिल्म में थॉर के बारें में बताया गया है। इस फिल्म में क्रिस हेमास्वर्थ ने थॉर के रूप में लीड रोल निभाया था। उनके साथ नैटली पोर्टमैन ने जेन फोस्टर के ककिरदार में नज़र आई थी। इन दोनों के साथ टॉम हिडलेस्टन को लोकी के रूप में दिखाया गया है।

यह भी पढ़े- भारत के सभी राष्ट्रपतियों के नाम व सूचि (Name and list of all President of India) 2022

ये फिल्म मार्वल के और भी आने वाली फिल्म को सेट करती है। इस फिल्म में ये दिखाया गया है की थॉर को कैसे ऐशगार्ड से पृथवी पर भेज दिया जाता है, जहाँ पर वो जेन फोस्टर से मिलता और उसे प्यार हो जाता है, इसके अलावा थॉर का भाई लोकी ऐशगार्ड का राजा बनने के लिए साज़िश रचता है। आप ये फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते है।

2.         थॉर: द डार्क वर्ल्ड (Thor: The Daark World) (2013):-

ये थॉर सीरीज (Thor Series) की दूसरी फिल्म है और एमसीयू की 8 वीं फिल्म है। क्रिस हेम्सवर्थ, नताली पोर्टमैन और टॉम हिडलेस्टन ने पिछली फिल्म से अपने पुराने रोल में थे। ये एमसीयू के फेज 2 का भाग है। ये फिल्म ‘द एवेंजर्स’ के बाद रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में जेन एमसीयू की आखिरी प्रिंसेस है और इस फिल्म के बाद अब वे थॉर लव एंड थंडर (Thor Love and Thunder) में नज़र आएँगी। आप ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते है।

3.         गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी (Gaurdians of the Galaxy) (2014):-

आपको थॉर (Thor) का किरदार इस फिल्म में देखने को तो नहीं मिलेगा। लेकिन इस फिल्म के कई किरदार आपको थॉर लव एंड थंडर (Thor Love and Thunder) में देखने को मिलेंगे। फिल्म में क्रिस प्रैट, ज़ो सलदाना, डेव बॉतिस्ता, विन डीजल और ब्रैडली कूपर ने काम किया है। यह फिल्म आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते है।

4.           गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2 (Gaurdians of the Galaxy 2) (2017):-

पोम क्लेमेंटिएफ़ की निभाई गई मंटिस इस फिल्म में पेरेंट्स के साथ जुड़ती है। वह ‘थॉर: लव एंड थंडर’ (Thor Love and Thunder) में भी नजर आएंगी। इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते है।

5.          थॉर: रग्नारोक (Thor: Ragnarok) (2017):-

फिल्म ने वाल्कीरी (टेसा थॉम्पसन), कॉर्ग (वेटिटी), और ग्रैंडमास्टर (जेफ गोल्डब्लम) को दिखाया गया है और ये कैरेक्टर थॉर की नई फिल्म में भी दिखाई देंगे। आप ये फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार पे देख सकते है।

6.          एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर (Avengers: Infinty Wars (2018):-

‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ में थॉर ने पहली बार पेरेंट्स के साथ टीम बनाई। फिल्म में, एवेंजर्स एंड द गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी ने थैनॉस को दिखाया गया। थैनॉस ने ब्रह्मांड में सभी के जीवन के आधे हिस्से को मारने और उसकी खोज के लिए दिखाया गया। उसे छह सर्व-शक्तिशाली इन्फिनिटी स्टोन्स को इकट्ठा करने से रोकने की कोशिश करते हुए भी दिखाया गया। आप ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार में देख सकते है।

7.         एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: End Game) (2019):-

एवेंजर्स: एंडगेम’ में यह दिखाया गया है कि थैनॉस से हारने के बाद थॉर ने उम्मीद खो दी है। फिर वह दुनिया को बचाने के लिए फिर से एवेंजर्स के साथ मिलकर काम करता है। अंत में, थॉर (Thor) गार्जियन थीम में शामिल हो जाता है और वाल्कीरी को न्यू असगार्ड का राजा बना देता है।

यह भी पढ़े –  कंप्यूटर क्या है जाने इसके इतिहास, प्रयोग और प्रकार के बारे में अब हिंदी में (What is computer, know about its history, uses and types In Hindi) 2022

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.