निज़ाम’ के जरिए अमित शाह ने ‘बुआ-बबुआ-बहन’ पर साधा निशाना तो ओवैसी ने ऐसे दिया जवाब

अमित शाह ने कहा था, ‘यूपी की जनता को ‘बुआ-बबुआ-बहन’ का ”निजाम” नहीं चाहिए बल्कि उसने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने वाले पीएम मोदी और सीएम योगी का शासन वापस लाने का मन बना लिया है.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यूपी में जनविश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए ‘निज़ाम’ के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि, ‘यूपी की जनता को ‘बुआ-बबुआ-बहन’ का ”निजाम” (एनआईजेडएएम) नहीं चाहिए बल्कि उसने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शासन वापस लाने का मन बना लिया है.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यूपी में जनविश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए ‘निज़ाम’ के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि, ‘यूपी की जनता को ‘बुआ-बबुआ-बहन’ का ”निजाम” (एनआईजेडएएम) नहीं चाहिए बल्कि उसने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शासन वापस लाने का मन बना लिया है.’
गृह मंत्री के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शायरना अंदाज में निशाना साधा है. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘UP के हाकिम-ए-वक्त को बदलना है, मता-ए-अम्न लुटाएंगे हम ज़माने में, निज़ाम-ए-जब्र-ओ-तशद्दुद कुचल के दम लेंगे…’
UP ke haakim-e-vaqt Ko Badalna hai
matā-e-amn luTā.eñge ham zamāne meñ
NIZAM -e-jabr-o-tashaddud kuchal ke dam leñge https://t.co/vqFwjzl70g— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 30, 2021
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह के भाषण के कुछ देर बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश और देश भुखमरी, बेरोज़गारी, बेकारी, महंगाई और बदइंतज़ामी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में भाजपा नेता एबीसीडी व अक्षरों को जोड़कर बचकाने व अपरिपक्व शब्द बनाने में लगे हैं. इन बातों से न तो लोगों का पेट भरता है न घर चलता है. बाइस (2022) में जनता इनका ‘क्ष त्र ज्ञ’ कर देगी.
जब उप्र व देश भुखमरी, बेरोज़गारी, बेकारी, महंगाई और बदइंतज़ामी के दौर से गुजर रहा है तब भाजपा के नेता एबीसीडी व अक्षरों को जोड़कर बचकाने व अपरिपक्व शब्द बनाने में लगे हैं। इन बातों से न तो लोगों का पेट भरता है न घर चलता है।
बाइस में जनता इनका क्ष त्र ज्ञ कर देगी। #भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 30, 2021
गौरतलब है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल कांग्रेस में हैं और वह मायावती नीत राज्य की बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इमरान मसूद कांग्रेस नेता हैं. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान फिलहाल राज्य की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक हैं.