ट्रेंट बोल्ट का कहर, जैक कैलिस का इंटरनेशनल रिकॉर्ड किया ध्वस्त, अब न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रचने का मौका

ट्रेंट बोल्ट ने अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का एक बड़ा इंटरनेशनल रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रचने के बेहद करीब हैं.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेजबान टीम के 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं.
दरअसल कीवी तेज गेंदबाज ने पहली पारी में ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए चार महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की. बोल्ट ने पहली पारी में विपक्षी टीम के कप्तान मोमिनुल हक (88), मुशफिकुर रहीम (12), विकेटकीपर खिलाड़ी लिटोन दास (86) और शोरफुल इस्लाम (07) को अपना शिकार बनाया.
ओवल टेस्ट में कीवी तेज गेंदबाज ने एक खास उपलब्धी भी हासिल की. दरअसल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है.
अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट में 166 मैच खेलते हुए 272 पारियों में 32.6 की एवरेज से 292 विकेट चटकाए हैं. वहीं बोल्ट के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 296 विकेट हो गए हैं.
बता दें ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में अगर बोल्ट चार विकेट चटकाने में और कामयाब होते हैं तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. दरअसल न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 300 प्लस विकेट लेने का कारनामा केवल रिचर्ड हैडली (431), डेनियल विटोरी (361) और टिम साउथी (324) के नाम दर्ज है. ऐसे में अगर वह इस मुकाबले में चार विकेट और चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में 300 विकेट लेने वाले इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.