‘एक पोस्ट से ट्रिपल अटैक’, बिहार BJP अध्यक्ष की नीतीश के 2 बड़े नेताओं को दो टूक: ‘टि्वटर-टि्वटर न खेलें’

 ‘एक पोस्ट से ट्रिपल अटैक’, बिहार BJP अध्यक्ष की नीतीश के 2 बड़े नेताओं को दो टूक: ‘टि्वटर-टि्वटर न खेलें’

माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके दो बड़े नेताओं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है.

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल  ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर गठबंधन सहयोगी जेडीयू (JDU) के दो बड़े नेताओं को गठबंधन धर्म निभाने, उसे मजबूत रखने और सभी मर्यादाओं का ख्याल रखने की नसीहत दी है. जायसवाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह एकतरफा अब नहीं चलेगा.

जायसवाल ने लिखा है, “चलिए माननीय जी को यह समझ आ गया कि एनडीए गठबंधन का निर्णय केंद्र द्वारा है और बिल्कुल मजबूत है इसलिए हम सभी को साथ चलना है. फिर बार-बार महोदय मुझे और केंद्रीय नेतृत्व को टैग कर न जाने क्यों प्रश्न करते हैं. एनडीए गठबंधन को मजबूत रखने के लिए हम सभी को मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए. यह एकतरफा अब नहीं चलेगा.”

माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके दो बड़े नेताओं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है. ललन सिंह और कुशवाहा ने कुछ दिनों पहले साहित्यकार दयाप्रकाश सिन्हा से पद्म श्री और साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस लेने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से की थी.

इसी पोस्ट में जायसवाल ने विपक्षी राजद पर भी निशाना साधा है और उसे भेड़िया करार दिया है. जायसवाल ने लिखा है, “अभी भेड़िया स्वर्ण मृग की भांति नकली हिरण की खाल पहनकर अठखेलियां कर जनता को आकृष्ट कर रहा है. एक पूरी पीढ़ी जो 2005 के बाद मतदाता बनी है, वह उन स्थितियों को नहीं जानती और बिना समझे कि यह रावण का षड्यंत्र है, स्वर्ण मृग पर आकर्षित हो रही है.”

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.