अब UPI पेमेंट के लिए ऐप से क्रेडिट कार्ड भी कर सकेंगे लिंक, Rupay Card से होगी शुरुआत; पढ़ें। 

 अब UPI पेमेंट के लिए ऐप से क्रेडिट कार्ड भी कर सकेंगे लिंक, Rupay Card से होगी शुरुआत; पढ़ें। 

अब UPI पेमेंट के लिए ऐप से क्रेडिट कार्ड भी कर सकेंगे लिंक, Rupay Card से होगी शुरुआत; पढ़ें,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब रियल-टाइम में तुरत-फुरत पेमेंट की सुविधा देने वाले पेमेंट सिस्टम से क्रेडिट कार्ड को भी लिंक करने की अनुमति दे दी है. इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे.

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों की घोषणा की. इस दौरान पॉलिसी रेट में वृद्धि (Repo Rate Hike) की. वहीं, हमेशा की तरह आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कुछ नए बदलावों और फैसलों का ऐलान किया. इसी क्रम में अब एक नया बदलाव हो रहा है.

देश में यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरनफेस की पहुंच और इस्तेमाल को और बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब रियल-टाइम में तुरत-फुरत पेमेंट की सुविधा देने वाले पेमेंट सिस्टम से क्रेडिट कार्ड (Credit Card Link to UPI) को भी लिंक करने की अनुमति दे दी है. इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे. अभी तक यूजर्स अपना डेबिट कार्ड यूपीआई से लिंक कर सकते थे. इससे वो अपने सेविंग्स या करंट अकाउंट को लिंक करके पेमेंट कर पाते थे.

ये भी पढ़े:- केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर होगी भर्तियां।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘…क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने का प्रस्ताव है.’ उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत आरबीआई प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी. प्रणाली के विकास के साथ सुविधा उपलब्ध होगी.

दास ने कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को UPI मंच के माध्यम से भुगतान करने के लिये अधिक विकल्प और सुविधा मिलने की उम्मीद है.

UPI देश में भुगतान का लोकप्रिय माध्यम बन गया है. इस मंच से करीब 26 करोड़ उपयोगकर्ता और पांच करोड़ कारोबारी जुड़े हैं. दास ने बताया कि मई महीने में इस मंच के जरिये 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए. उन्होंने कहा कि प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) के उपयोग को व्यापक बनाने की सुविधा से भुगतान को लेकर पीपीआई की UPI भुगतान प्रणाली तक पहुंच सुगम हुई है.

साथ ही आरबीआई ने कार्ड के जरिए होने वाले रिकरिंग पेमेंट की लिमिट 5,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा है.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.