यूपीपीएससी : कंप्यूटर ऑपरेटर के आवेदन में 260 अभ्यर्थियों ने की गलती

 यूपीपीएससी : कंप्यूटर ऑपरेटर के आवेदन में 260 अभ्यर्थियों ने की गलती

अभ्यर्थियों को 17 दिसंबर तक फोटो एवं हस्ताक्षर पुन: अपलोड करने का मौका दिया गया है। पांच पदों पर भर्ती के लिए कुल 6500 अभ्यर्थियों ने किए हैं ऑनलाइन आवेदन। 

 

प्रोग्रामर श्रेणी-2/कंप्यूटर ऑपरेट ग्रेड ‘बी’/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने गलती कर दी है। हालांकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने ऐसे अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थियों को 17 दिसंबर तक अपने फोटो एवं हस्ताक्षर पुन: अपलोड करने होंगे।

प्रोग्रामर श्रेणी-2/कंप्यूटर ऑपरेट ग्रेड/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा-2021 के तहत कुल पांच पदों पर भर्ती के लिए तीन नवंबर 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। इनमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में प्रोग्रामर श्रेणी-2 का एक पद, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-‘बी’ के तीन पद और औद्योगिक विकास विभाग में प्रबंधक (सिस्टम) का एक पद शामिल है।

आवश्यकता के अनुसार पदों की संख्या घट बढ़ भी सकती है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिसंबर निर्धारित की गई थी। अंतिम तिथि तक तकरीबन 6500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए और इनमें से 260 अभ्यर्थियों के आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। 
किसी अभ्यर्थी के फोटो पर हस्ताक्षर नहीं हैं तो किसी अभ्यर्थी की फोटो निर्धारित आकार में नहीं है। इसी तरह कई अन्य त्रुटियां भी हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को अपने सही फोटो एवं हस्ताक्षर पुन: अपलोड करने के लिए 17 दिसंबर तक मौका दिया गया है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर एवं फोटो त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, उनकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को नियत तिथि तक आयोग की वेबसाइट पर सही फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा और न ही इस बारे में प्रत्यावेदन स्वीकार किए जाएंगे।

ये  भी पढ़े :- योगी सरकार की जारी नई ट्रांसफर नीति हटाए जाएंगे 3 साल से एक ही जगह पर तैनात कर्मचारी

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.