UPTET 2021 New Date : यूपी पुलिस एडीजी ने बताया अब कब होगी यूपीटीईटी परीक्षा

 UPTET 2021 New Date : यूपी पुलिस एडीजी ने बताया अब कब होगी यूपीटीईटी परीक्षा

यूपीटीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि भर्तियों में भ्रष्टाचार और पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है.
लखनऊ: यूपीटीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा है कि यूपीटीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है, इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है. दोबारा एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी. साथ ही कहा, इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के के निर्देश दिए गए हैं. जांच को यूपी एसटीएफ को सौंपा जा रहा है, ताकि दोषियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है, ‘हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी.’

तीसरे ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि एक महीने के अंदर यह परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी, उन्होंने लिखा है, ‘UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. एक महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु यूपी परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी”

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगीनाथ की की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.’

बता दें कि UPTET परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है. इस परीक्षा के तहत दो पेपर होते हैं, जो कि पेपर 1 और पेपर 2 के नाम से जाने जाते हैं. UPTET पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है. जो क्लास 1से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं. जबकि UPTET पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने का सपना देखते हैं. इस परीक्षा को दो शिफ्टों में लिया जाता है और परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होती है.

प्रश्न पत्र लीक होने के बाद रद्द हुई UPTET 2021 की परीक्षा

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.