गोरखपुर में शातिर अपराधी अवैध शस्त्र के साथ हुआ गिरफ्तार |

image source by dainik bhaskar
* डॉ0 विपिन ताडा *, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा *” अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” * के संबंध में चलाये जा रहे * आपरेशन पाताल * अभियान/ निर्देश के क्रम में व * श्री किशन कुमार *, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व * श्री रत्नेश कुमार सिंह *, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के कुशल पर्यवेक्षण में व * रणधीर कुमार मिश्रा * प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक20/05/2022 को * आपरेशन पाताल * के तहत थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी असुरन * उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह * द्वारा एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त * मैनुद्दीन अंसारी पुत्र नसरुद्दीन अंसारी साकिन आवास विकास कालोनी, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष * को * बौलिया रेलवे कालोनी मोड से * गिरफ़्तार किया गया जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0215/2022 धारा3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
* बरामदगी- * एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
* गिरफ्तारी का स्थान व समय- * बौलिया रेलवे कालोनी मोड, समय23.10 बजे दिनांक20.05.2022 ।
* अभियुक्त मैनुद्दीन अंसारी का आपराधिक इतिहासः- *
मु0अ0सं0215/2022 धारा3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0045/2021 धारा 307, 506 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं00252/2020 धारा3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं00249/2020 धारा भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0281/2019 धारा 3( 1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधि0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0348/2018 धारा3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0628/2018 धारा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0689/2020 धारा 25 आयुध अधि0 व भा0द0वि0 थाना शाहपुर गोरखपुर ।
मु0अ0सं0134/2018 धारा भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0135/2018 धारा भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0360/2017 धारा 379 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0294/2015 धारा भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
* गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम- *
1- उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह चौकी प्रभारी असुरन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2- आरक्षी चन्दन चौहान थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
3- आरक्षी अरविन्द यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर