पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को जगह देकर चौंका दिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा जाफर ने प्लेइंग इलेवन को चुनते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि अनुभव को देखते हुए रहाणे को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. रहाणे के पास अनुभव है और वो विदेशी धरती पर अच्छा खेलते हैं. ऐसे में हनुमा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
इसके साथ-साथ वसीम ने प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को तवज्जो दी है. सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुंबई टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी.
इसके अलावा भारतीय पूर्व दिग्गज ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को जगह दी है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर की भी प्लेइंग इलेवन में वकालत की है.
रोहित शर्मा के न होने से वसीम जाफर की पसंद ओपनर के तौर पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बने हैं. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा तो वहीं जाफर ने चौथे नंबर पर विराट कोहली को रखा है. पांचवें नंबर पर जाफर की पसंद रहाणे बने हैं. श्रेयस अय्यर को जाफऱ ने छठे नंबर पर रखा था.
इसके बाद ऋषभ पंत को टीम में जगह दी है. स्पिनर के तौर पर वसीम जाफर की पसंद अश्विन बने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में अश्विन की गेंदबाजी शानदार रही थी.
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़े:- गांगुली के दावे पर विराट कोहली की दो टूक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोले कई राज, देखें Video