Wedding day: अगर आप की जल्द ही शादी होंने वाली है तो जान ले ये बाते दुल्हन से नही हट पायेगी किसी की नज़र:2022

Wedding day: अगर आप की जल्द ही शादी होंने वाली है तो जान ले ये बाते दुल्हन से नही हट पायेगी किसी की नज़र:
जिन लड़कियो की शादी (Wedding day) अभी जल्द ही होने वाली है और वे अपने लुक को लेकर काफी परेशान है तो उनके पास यह गोल्डन टाइम है, जब वे अपने ब्यूटी रुटीन को ठीक से फॉलों करें और अपनी सुंदरता को निखार लें। ताकि दुल्हन के लिवास में उनका रूप हर किसी की आंखों में बस जाए। हमारे एक्सपर्ट के माध्यम से यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए, जो आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनने में मदद करेंगे।
ये सभी टिप्स बहुत आसान लेकिन प्रभावी हैं। बिना किसी की मदद के और बिना अधिक पैसे खर्च किए आप सबसे हसीन दुल्हन (Wedding day) बन सकती है। जिससे आप काफी सुंदर लगेगी और आपसे किसी की नज़र नही हट पायेगी।
सिर्फ मेकअप के भरोसे न रहे:
यदि आपने बहुत अच्छा मेकअप किया है। तब भी आप सिर्फ मेकअप के भरोसे न रहे भले ही आपने अपने लिए शहर का सबसे अच्छा मेकअप आर्टिस क्यों ना बुक कर लिया हो, फिर भी आपको अपनी त्वचा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि मेकअप मात्र कुछ घंटे के लिए ही आपको सुंदर रूप देगा, जबकि खूबसूरत त्वचा शादी से पहले की हर रस्म और शादी (Wedding day) के बाद के हर इवेंट में आपको खूबसूरत बनाए रखेगी।
आपका स्किन केयर रुटीन:
(Wedding day) सबसे पहले जरूरी हैं आपका स्किन केयर ग्लोइंग त्वचा के लिए स्किनकेयर रूटीन को नियमित रखना महत्वपूर्ण है। पर्याप्त नींद, पर्याप्त पानी पीना, एंटीऑक्सिडेंट युक्त आहार लेना, नियमित स्पा और त्वचा को पौषण देनेवाले उत्पादों का उपयोग करना आपके रुटीन का हिस्सा होना चाहिए। हालांकि कई बार अपनी त्वचा से जुड़े ब्यूटी रुटीन को फॉलो करना संभव नहीं हो पाता है, ऐसे में जरूरी है कि शुरुआत से ही आप डायट और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को लेकर सतर्क रहें।
आपका ब्यूटी रेजीम:
अगर आपकी शादी (Wedding day) मे बस दो तीन महीने बचे है तो आपके पास सीमित समय है अपनी त्वचा की देखभाल के लिए। ऐसे में बिना देरी किए आपको 1 से 2 महीनेवाला ब्राइडल ट्रीटमेंट लेना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर निखार आयेगा और आपका चेहरा खिल उठेगा। और आप की त्वचा कोमल हो जायेगी जिससे आप बेहद खूबसूरत दिखेगी।
बालों की देखभाल:
शादी (Wedding day) वाले सीजन मे जरूरी है आपको बालों की देखभाल करना बालों की देखभाल के लिए जरूरी है कि आप हेयर स्पा लेना शुरू कर दें। आपको कितने समय तक और कैसे ट्रीटमेंट की जरूरत है, इस बारे में आपकी ब्यूटिशियन आपके हेयर क्वालिटी के आधार पर ही आपको बेहतर बता पाएंगी। इसलिए उनकी बातों का पूरा ध्यान रखें। और यही ट्रीटमेंट अपने बालों के लिए आजमाए इससे आपके बाल काफी अच्छे और कोमल दिखेगे।
नींद जरूर करें पूरी:
शादी (Wedding day) वाले सीजन मे अक्सर आप भीड़ भाड़ की वजह से आप नीद पूरी नही कर पाते है जिससे हमारे चेहरे पर काफी प्रवाह पड़ता है और हमारी आँखे के नीचे काले घेरे आ जाती जाती है और चेहरे भी बेजान सा लगता है और फिर नीद के वजह से हम कोई भी फैक्शन एंजॉय नही कर पाते है। और शादी वाले दिन दुल्हन बनते समय हम नीद के वजह से आपकी चहरे का निखार गायब हो जाता है।
इसलिए सबसे जरूरी है की आप अपनी नीद पूरी करे। क्युकी तनावमुक्त और दागमुक्त त्वचा पाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी नींद का पूरा ध्यान रखें। हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद लें। क्योंकि अच्छी नींद ही आपको स्वस्थ त्वचा दे सकती है। अक्सर शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन की नींद पूरी नहीं हो पाती है। ऐसा करना आपकी त्वचा और आपकी सेहत दोनों में से किसी के लिए भी ठीक नहीं है। साथ ही हर दिन फेस मास्क का उपयोग जरूर करें।
बॉडी पॉलिशिंग ( Body Polishing )
(Wedding day) बॉडी पॉलिशिंग के जरिए आप त्वचा की रौनक बढ़ा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा बेजान नजर नहीं आएगी और त्वचा का आकर्षण भी बढ़ेगा। शादी के कम से कम 1 महीने पहले से इस पर ध्यान दें। किसी अच्छी ब्यूटीशियन से भी राय ले सकती हैं।
वैक्सिंग:
(Wedding day) शरीर के अनचाहे बालों से सुंदरता बाधित होती है। इसके लिए समय-समय पर वैक्स जरूर करवाएं। हाथ, पैर और अंडरआर्म्स के अलावा शरीर के अन्य हिस्सें पर भी वैक्स किया जाता है, जिसकी जानकारी आप ब्यूटीशियन से ले सकती हैं।
खानपान:
(Wedding day) खानपान पर विशेष ध्यान दें। फल, सब्जियां, अंकुरित अनाज, जूस, दही, सूप आदि का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। इसके अलावा शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी खूब पिएं। शरीर का वजन संतूलित रखने के लिए पैदल वॉक और एक्सरसाइज पर जरूर ध्यान दें। इससे आप रिफ्रेश और तनावमुक्त रह सकेंगे, वहीं चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा।
स्क्रबिंग और मॉइश्चराइजिंग:
(Wedding day) स्क्रबिंग की जरूरत सिर्फ आपके चेहरे की त्वचा को ही नहीं, बल्कि शरीर को भी है। मृत त्वचा को हटाने और त्वचा को कोमल-मुलायम बनाने के लिए स्क्रबिंग बेहद कारगर तरीका है, जो आपको अभी से शुरु करना होगा। एक दिन छोड़कर या सप्ताह में 3 दिन इसका प्रयोग करें। नॉर्मल मॉइश्चाराइजर के बजाए बॉडी बटर या फिर तेलों का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो नहाने के लिए ऑइल सोप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, ताकि नहाने के बाद त्वचा के रूखेपन से बचा जा सके।
ये भी पढ़े:- बॉलीवुड (Bollywood) स्टार के बच्चों के नाम है इतने अनोखे मतलब जान कर आप भी रह जायेंगे हैरान 2022