दूल्हा-दुल्हन ने किया शादी की रस्मों से पहले मतदान का निभाया वचन,

 दूल्हा-दुल्हन ने किया शादी की रस्मों से पहले मतदान का निभाया वचन,

 विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह मच गया है वोटरों का  साफतौर से कहना है विकास और प्रगति के लिए vote जरूरी आवश्यक है ताकि सही प्रत्याशियों को सदन में भेजा जा सके 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए कई जोड़ों ने दूल्हा-दुल्हन बनकर शादी भी की और इस दिन को यादगार भी बनाये 

 14 फरवरी को ही मतदान की तारीख होने  पर वह देश के लिए अपने कर्तव्य को भी नहीं भूले शादी की रस्मों से पहले युवा जोड़ों मे पहले वोटिंग करना उचित समझा शादी के बंधन में बंधने से पहले नवजोडो ने  लोकतंत्र को मजबूत करने की कसम भी खाई और मतदान भी किया

आइए जानते हैं

कहा कि vote करने के बाद ही वह बरात लेकर जाएंगे उम्मीदवार के चैन से ही सही सरकार बनेगी जिससे आम जनता को भी लाभ मिलेग वोटिंग को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह कहा – नेता वही जो नेतृत्व कर सके,

 2022 में 14 फरवरी को  प्रदेशभर में हो रहे मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया युवाओं का साफतौर से कहना था कि देश और प्रदेश की तरक्की के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है लोगों से अपील करते हुए युवाओं ने कहा कि सभी को अपने vote का जरूर प्रयोग करना चाहिए

युवाओं का कहना है कि रोजगार व विकास के साथ ही योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट करेंगे ताकि देश और प्रदेश को विकास की गति अधिक से ज्यादा मिल सके और पहली बार अपने vote का प्रयोग कर रहे विकास का कहना है कि वह जातिवाद और क्षेत्रवाद से दूर रहकर वह मतदान करेंगे सब लोगों के लिए यह जरूरी है सरकार चुनने के लिए मतदान जरूर करें।

हम सभी को ऐसा नेता चुनना चाहिए जो हम सबको साथ लेकर चले  और पूरा प्रयास रहेगा कि योग्य जनप्रतिनिधि के साथ अच्छे सरकार का चुनाव करूं जो क्षेत्र का विकास करें जबकि सुनील कहते हैं कि वह अपना वोट उसे देंगे जो जाति धर्म की बात ना करके बल्कि विकास की सोच रखते हुए सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य करें योजनाओं के हित में विकास की सोच को जमीन पर उतारे।

पहली बार वोट करने मतदान केंद्र पहुंची मुस्कान कहते हैं कि वोटिंग बहुत जरूरी है और हम सभी को इसका महत्व समझना चाहिए सही और योग्य उम्मीदवार के बल पर ही हम लोगों एक अच्छी सरकार बना सकते हैं जिससे प्रदेश और देश का फायदा होगा।

Cm पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेताओं ने मतदान  वोटिंग जरूर से जरूर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आम आदमी पार्टी आप के प्रत्याशी एसएस टेलर ने खटीमा में और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं से vote की अपील की है और कहा है कि वोटरों को मतदान जरूर आप लोग करे उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार के दिन सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हो जाएगा और 3 घंटे बाद पूर्वाहृ 11 बजे तक 20.97 मतदान हुआ। 

ये भी पढ़े :- UP चुनाव से पहले दल-बदल, कांग्रेस और लोकदल छोड़ 2 नेता मायावती की पार्टी BSP में शामिल

पूरे राज्यों में vote हो रहा है vote करने के लिए काफी उत्साह होना चाहिए कैबिनेट मंत्री विधानसभा नरवीर नविर्चचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी भाजपा प्रत्याशी कर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में vote करने की अपील की थी। 

 नई टिहरी कॉन्वेंट  स्कूल की मतदान केंद्रों पर डीएम युवा आशीष श्रीवास्तव ने vote किया हिस्ट्री में उजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने भी वोटज़ डाला पूरे देहरादून जिले में मतदान जारी है देहरादून पिथौरागढ़  हरिद्रा अल्मोड़ा रुद्रप्रयाग  बुद्धा मसीहा नगर जनपदों के अनेक पोलिंग स्टेशन पर सुबह से 7:00 बजे से ही vote लंबे तरह में खड़े दिखाई दिए जो मतदान केंद्र खोलने का इंतजार कर रहे थे कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण पोलिंग  बाधित होने की भी सूचना सामने आई है। 

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *