Weight loss tips, इस बीज को पानी में मिलाकर पीने से एक महीने में वजन हो जाएगा कम, बॉडी हो जाएगी पहले की तरह स्लिम। 

 Weight loss tips, इस बीज को पानी में मिलाकर पीने से एक महीने में वजन हो जाएगा कम, बॉडी हो जाएगी पहले की तरह स्लिम। 

Weight loss tips : बढ़ते वजन को लेकर सभी परेशान हैं. ऐसे में उन्हें इसे कम करने के लिए यहां ऐसा उपाय बताया जा रहा है जो वो आसानी से घर पर कर पाएंगे और अपने फैट को महीने भर में कंट्रोल कर लेंगे।

Methi Water uses : आजकल वजन को संतुलित रखने के लिए लोग योगा और जिम को अपनी रूटीन में जरूर शामिल कर रहे हैं. (Weight loss tips) अब लोग फिटनेस पर काफी ध्यान देने लग गए हैं क्योंकि जब शरीर स्वस्थ रहेगी तभी आपका किसी काम में मन लगेगा. ऐसे में यहां पर आपके लिए कुछ ऐसा नुस्खा बताया जा रहा है जिससे आप अपने पेट की चर्बी (belly fat) को आसानी से एक महीने में कम कर लेंगे. दरअसल यहां बात मेथी के बीजों (Methi seeds) की हो रही है. तो चलिए जानते हैं इसका सेवन कैसे करना है।

ये भी पढ़े :- Skin Care Tips, 30, 35 की उम्र में ही झुर्रिदार और ढीली हो गई है स्किन, तो त्वचा में कसावट लाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे।

  • मेथी दानों को पानी में मिलाकर पीने से वजन काफी हद तक कंट्रोल होता है.(Weight loss tips) बस आपको रात में एक चम्मच मेथी को पानी में भिगोकर रख देना है. फिर सुबह में उसे उबालकर छान लें और फिर उसका सेवन करें. ऐसा नियमित करने से आपके शरीर की चर्बी एक महीने के अंदर गलना शुरू हो जाएगी.
  •  इसके एंटी इंफ्लेमटरी गुण पीरिएड में होने वाली दर्द और ऐंठन को भी कम करते हैं. साथ ही यह पानी मासिक धर्म की अनियमितता को भी ठीक करने में कारगर है.

इसके अलावा यह पानी त्वचा के लिहाज से भी बहुत अच्छा माना जाता है. (Weight loss tips)इसमें विटामिन सी और के भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो चेहरे को निखारने का काम बखूबी करती है. इससे बार-बार निकलने वाले पिंपल्स से भी निजात मिलता है. इस पानी को स्तनपान कराने वाली माएं भी पी सकती हैं. इससे उनके बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर होगा।

Weight loss tips, इस बीज को पानी में मिलाकर पीने से एक महीने में वजन हो जाएगा कम, बॉडी हो जाएगी पहले की तरह स्लिम। 

  •  मेथी वॉटर पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट. साथ ही यह नुस्खा आपके खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और हाई ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करने का काम बखूबी करता है. वहीं, इसके सेवन से भूख ना लगने की भी परेशानी का भी निवारण हो जाता है.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.