TATTOO के चक्कर में महिला ने हाथों पर बनवा लिया ऐसा अजीबोगरीब डिजाइन,हाथों पर बनवा या देख घूम जाएगा सिर ,

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वायरल वीडियो गुदगुदाते हैं, तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग पूरी तरह से घूम जाएगा. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे
आजकल टैटू (Tattoo) का फैशन (Fashion) चलन में है. इन दिनों ज्यादातर युवाओं (Youth) में टैटू का क्रेज (Craze Of Tattoos) सिर चढ़ कर बोल रहा है. आज की युवा पीढ़ी बॉडी पर तरह-तरह के टैटू बनवाने के शौक रखती है. बच्चा हों, जवान हों या फिर बुजुर्ग हर किसी पर आजकल टैटू का ऐसा चस्का चढ़ा है कि बॉडी के अलग-अलग अंगों पर अपना पसंदीदा डिजाइन, नाम, साइन या फिर फोटो गुदवाने में जरा सी देर नहीं करते. देखें तो कई बार यही शौक जुनून में तब्दील हो जाता है.