Bitcoin क्या हैं ? और इसका इस्तमाल कहा किया जाता हैं ? 2022

Bitcoin क्या हैं ? और इसका इस्तमाल कहा किया जाता हैं ?
आज के इस लिखे मे, हम जानेंगे की Bitcoin क्या होता है और इसका इस्तमाल कहा किया जाता हैं?
आपने पैसे का कई रूप देखे होंगे, जैसे कि अमेरिका की करेंसी डॉलर है और आप सभी करेंसी अपने कागज के टुकड़ों के रूप में ही देखा होगा और इसे आपने अपने हाथों से छुआ भी होगा और आप इसे जेब में लेकर चलते भी हैं।
Bitcoin क्या होता हैं ?
अपने देश की अपनी एक अलग-अलग currency होता हैं,आप उस मुद्रा की मदद से आप हर सामान को खरीदते हैं हर देश की अपनी अलग – अलग मुद्रा होती है और हर मुद्रा का महत्व भी अलग – अलग होता है जैसे की इंडिया की करेंसी रुपए होती है अमेरिका की करेंसी डॉलर होती है, तथा इसके इस्तेमाल से हम लेनदेन की क्रिया को करते हैं इसी तरह इंटरनेट में भी एक करेंसी होती है जिसके इस्तेमाल हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाता है उस करेंसी का नाम Bitcoin है।
Cryptocurrency क्या हैं ?
Bitcoin वर्चुअल करेंसी होती है और इसको डिजिटा currency कहा जाता हैं Cryptocurrency दो शब्दों से मिलकर बना है crypto एक लैटिन भाषा हैं जो cryptography से बना हैं और जिसका मतलब होता हैं छुपा हुआ/हुई,
जबकी currency भी लैटिन के currentia से लिया गया है इसका मतलब होता है छुपा हुआ पैसा या गुप्त पैसा या डिजिटल रुपया तथा “कैपटियल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड” के इंटरनेशनल एंड कॉमेडी जीटर रिसर्च के लीड और क्रिप्टो करेंसी पर गहरी पकड़ रखने वाले (kashitij purohit) बताते हैं कि आमतौर पर क्रिप्टोकरंसी एक तरह का डिजिटल पैसा होता है जिसे आप छू नहीं सकते हैं यानी यह मुद्रा एक डिजिटल रुपए होता है जिसे आपसे अनुरोध की तरह ठोस रूप में आपकी जेब में नहीं होता यह पूरी तरह से ऑनलाइन होता हैऔर आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ही कर सकते है।
बिटकॉइन एजेंसी का आविष्कार 2008 में संतोषी नाका मोती ने किया था, उस समय में करेंसी इतना ज्यादा फेमस नहीं था जितना कि आज है,और उस समय की बात करये तो उसकी कीमत काफी कम थी, इस वक्त की कीमत.003$ के आसपास है, और आज बिटकॉइन की कीमत 10’000$ के पार है। इसकी कीमत हमेशा बढ़ते घटती और बढ़ती रहती है,क्या आप को पता है की एक बिटकॉइन की कीमत कितनी है,
Bitcoin Price | $39,058.95 |
Trading Volume 24h | $28,602,061,118.74 14.43% |
Volume / Market Cap | 0.03859 |
Market Dominance | 42.46% |
Market Rank | #1 |
Bitcoin एक Decentralize करेंसी है इस करेंसी के कोई भी मालिक नहीं होता Bitcoin का इस्तमाल कोई भी कर सकता है,
आप चाहे तो इस करेंसी को बदलकर अपने बैंक अकाउंट के द्वारा ले सकते हैं इसके ऊपर किसी का भी अधिकार नहीं होता है लेकिन उसमें एक दुविधा है वह दुविधा यह है कि इसमें अगर आपके साथ धोखा हो जाता है तो आप किसी के पास इसके बारे में शिकायत दर्ज नहीं जा सकते है, क्योंकि यह किसी भी संस्था द्वारा ऑपरेट में किया जाता है।
Bitcoin की value क्या हैं?
Bitcoin का रेट हमेशा घटता बढ़ता रहता है, क्योंकि इसका कोई संस्था या गवर्नमेंट कंट्रोल नहीं रहते हैं, इसलिए इसकी वैल्यू डिमांड के साथ ही घटती और बढ़ती रहती है इसकी हर देश में कीमत अलग – अलग रहती है, क्योंकि इसका इसका विश्व बाजार में होता है और हर देश में मांग के अनुसार इसकि वैल्यू हमेशा बढ़ती और घटती रहती है।
आपको यह जानने की इच्छा जरूर हो रही हो गयी कि आखिर में Bitcoin को कैसे पाया जाए और इसे पाने के कौन से तरीका होता है। तो चलिए बात करते हैं की bitcoin को किन तरीकों से पाया जा सकता हैं ।
अगर आप के पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप पूरा Bitcoin ना खरीद कर Bitcoin का छोटा सा हिस्सा भी आप ख़रीद सकते हैं, जिन्हें हम 1 satoshi=0.00000001 बिटकॉइन खरीद सकते है जैस 1रुपया =100 पैसे होते हैं वैसे 1 satoshi = 0.00000001 Bitcoin खरीद सकते है।
वैसे एक बिटकॉइन में 10 करोड़ satoshi से होता है आप चाहे तो बिटकॉइन की सबसे छोटी satoshi भी खरीद सकते हैं जब आपके पास ज्यादा बिटकॉइन हो जाए तब आप यूज से आप उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं इस तरह आप बिटकॉइन का सबसे छोटा हिस्सा खरीद कर उसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं अब आप के मन में एक बात जरूर होगा, कि आपकी बिटकॉइन को कैसे खरीदें और उसे बचे, तो चली आपको हम बताते हैं कि बिटकॉइन को कैसे खरीदा और बेचा जाता है।
Bitcoin को कैसे खरीदे और बेचे।
इंडिया में 2 बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जहां से आप भी कॉल कर सकते हैं और वेबसाइट का नाम है ZebPay और unocoin झांसी बिटकॉइन खरीद या बेच सकते हैं बिट कॉइन खरीदने के लिए इसमें से किसी पर वेबसाइट पर आपको अकॉउंट बनाना होगा उसके बाद आपने कुछ डॉक्यूमेंट देना पड़ता है जैसे :-
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
वोटर कार्ड
-
ईमेल
-
मोबाइल नंबर
-
बैंकअकाउंट
आइए जाने बिटकॉइन पर RBI रोक क्यों लगा रहा है।
भारत में भारतीय रिजर्व बैंक, Bitcoin निवेश करने से रोक रहा है क्योंकि Bitcoin में किसी संस्था या गवर्नमेंट का हाथ नहीं है ये किसी के द्वारा ऑपरेट नहीं किया जा रहा है और ना ही बिटकॉइन किसी संस्था कॉर्पोरेट नहीं किया जाता है, इसमें किसी भी तरह का धोखा हो सकता है फिर भी लोग बिटकॉइन खरीद रहे हैं ,
भारत सरकार ने बिटकॉइन को गैरकानूनी बता रहे हैं फिर भी लोग इनमें बड़ी संख्या में निवेश कर रहे हैं, RBI ने 24 दिसंबर 2013 को कहा था, कि बिटकॉइन मुद्रा कोई अधिकारी अनुमति नहीं दी गई है और इसका लेनदेन करने में जोखिम हो सकता है।
ये भी पढ़े :- Share Market से पैसा कैसे कमाया ?
बिटकॉइन का इस्तेमाल कहां किया जाता है।
बिटकॉइन का इस्तेमाल हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है P2P Network पर काम करता है इसका मतलब है इस कालीन दिन बिना किसी बैंक के द्वारा नहीं किया जा सकता आम क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने से दो पर चीन के तीन परसेंट का लेनदेन शुल्क लगता है,
ये भी पढ़े :- Share market updates 2022 में एक और झटका Sensex Nifty में हुआ गिरावट
लेकिन बिटकॉइन में ऐसा कुछ नहीं होता इसके लेनदेन में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता इसके कारण यह भी पॉपुलर होता जा रहा है इसके अलावा यह सुरक्षित और तेज भी है आजकल बहुत से लोग बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे online Developer Non profit organisation इत्यादि के लिए पूरी दुनिया में ये बढ़ता जा रहा है।