Ashneer Grover की Biography क्या है ? 2022

 Ashneer Grover की Biography क्या है ? 2022

“शार्क टैक इंडिया” के जज के रूप में नजर आने वाले “Ashneer Grover” अपने बिजनेस और अपनी बुद्धि के लिए जाने जाते हैं, काफी कम समय में ये ऐसी ऊंचाइयों को छुए है जिस तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल होता है अशनीर ग्रोवर डिजिटल पेमेंट मेथड भारतपे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि अशनीर ग्रोवर कौन है?

अशनीर ग्रोवर देश की राजधानी नई दिल्ली में रहने वाले एक व्यक्ति हैं  यह भारतपे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान को बना चुके हैं भारतपे को बनाने से पहले “Ashneer Grover” ने कई बड़ी कंपनियों में भी काम किया था।  अब भी एक बड़े निवेशक के रूप में जाने जाते हैं और इन्होने करीब 50 से भी अधिक कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। 

Ashneer Grover की Biography क्या है ?

Ashneer Grover की Biography

Ashneer Grover का जन्म नई दिल्ली में 14 जनवरी 1982 मैं हुआ था और इनकी पढ़ाई भी यही से शुरू हुई थी। स्कूल पढ़ाई को पूरा करने के बाद अशनीर ग्रोवर ने “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान”, दिल्ली और भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा किया

अपने ग्रेजुएशन के टाइम में Ashneer Grover को INSH Lyon national des Sciences Appliquées De Lyon फ्रांस के लिए चुना गया था यहां उनका सिलेक्शन एक एक्सचेंज एजुकेशन स्टूडेंट के रूप में हुआ था इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने अशनीर ग्रोवर का चयन 450 स्टूडेंट्स में से किया था, वे सिलेक्टेड स्टूडेंट अमेजिंग 13 में से एक थे, ग्रोवर को स्कॉलरशिप के रूप में फ्रांस द्वितीय वार्ड से $6000 मिल थे।

“Ashneer Grover” ने भारतपे की शुरुआत से पहले कई बड़ी कंपनियों जैसे कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक, ग्रोफर्स पीसी ज्वैलर लिमिटेड अमेरिकन एक्सप्रेस आदि में भी काम किया था साल 2018 में “Ashneer Grover” ने पेमेंट मेथड भारतपे  को लांच किया था भारतपे को लोगों का काफी सपोर्ट मिला है तथा आज की बात करें तो प्लेस्टोर पर “Ashneer Grover” के  इस भारतपे की बात करें तो करीब एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड कर चुका है।

Ashneer Grover की Biography क्या है ?

“Ashneer Grover” 2006 से 2013 तक कोटा फाइनेंस बैंक में काम कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने मार्च 2015 तक अमेरिका एक्सप्रेस के प्रॉपर्टी विकास के निर्देशक के रूप में काम किया यही नहीं Ashneer Grover ने 2015 से 7 अगस्त 2017 के बीच ग्राफ में भी काम किया था,

इसके बाद नवंबर 2017 से लेकर अक्टूबर 2018 तक Ashneer Grover पीसी ज्वैलर लिमिटेड में कार्यकर्ता रहे जहां से काम खत्म करने के बाद “Ashneer Grover” ने 2018 अक्टूबर में भारतपे को बनाया और इसके संस्थापक और प्रबंधक निर्देशक के रूप में काम को करने लगे “Ashneer Grover” की पत्नी का नाम माधुरी जैन गोवर है माधुरी जैन एक बिजनेस हुमन है।

ये भी पढ़े :- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को हुआ कोरोना, उपराष्ट्रपति को सौंपी ज़िम्मेदारियां

Ashneer Grover की उम्र 29 साल है, और वह अपने पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं “Ashneer Grover” की नेट वर्थ करीब 500 करोड़ रुपए बताई जाती है वह कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं तथा इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई भी होती है Ashneer Grover बने एक टीवी रियलिटी शो ”शार्क टैक इंडिया” मैं एक जज के रूप में काम किया है इस शो में उनके साथ विनीता सिंह, पीयूष बसल, निमता थापर, अनुपमा मित्तल और अमन गुप्ता जी जज बन के साथ में काम किया है। 

भारत पे (BhartPe)  क्या है?

तो चलिए जानते हैं कि भारत पे आखिर में है क्या ? भारतपे एक तरह का पेमेंट एप है जो देश के छोटे बिजनेसमैन और किराना स्टोर के पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है “Ashneer Grover” ने भारतपे  बनाया है तथा भारतपे के द्वारा किसी को पैसा भेजा जा सकता है और साथ ही किसी चीज का पेमेंट भी किया जा सकता है भारतपे पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 

आइए जाने Ashneer Grover ने भारत पे  को इस्तीफा क्यों दिया ?

साल 2022 के साथ यह खबर भी सामने आई कि अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के सह संस्थापक और प्रबंधक निर्देशक के पद से इस्तीफा दे दिए हैं अपना इस्तीफा देते हुए “Ashneer Grover” ने कहा कि मुझे अपनी कंपनी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है और मुझ पर गलत आरोप भी लगाया जा रहा है।

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *