साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) किसे कहते हैं ? और यह क्यों उपयोगी है 2022

 साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) किसे कहते हैं ? और यह क्यों उपयोगी है 2022

Cyber Security – आज कल के इस टेक्नोलोजी के जमाने में सारे काम इंटरनेट के द्वारा किए जा रहे हैं। चाहे वह आपके घर का बिजली का बिल भरना हो या फिर आपको पैसा अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजना हो या फिर आपको अपने बच्चे को फीस जमा करनी हो,या आपके घर में किसी वस्तु की जरूरत हो, ये सब काम आप इंटरनेट के माध्यम कर सकते हैं। 

ये ही नही अब तो इंटरनेट पर कई तरह की ऐसी सेवाएं दी जाने लगी हैं जिसके लिए हमे घर से बाहर निकलना एकदम जरूरी हो जाता था जैसे – हमारी थोड़ी बहुत भी तबियत खराब होती थी हमे तुरंत Dr. से दिखाने के लिए बाहर जाना परता था लेकिन आज technology ने इस हद तक हमारे इस दुनिया को आगे बढ़ा दिया की अब आप घर बैठे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं और तो और आप घर बैठे मार्केट से अपनी सभी दवाइयों को भी मंगा सकते हैं।

जैसे – जैसे लोग इंटरनेट टेक्नोलॉजी को जान रहे है उसे समझ रहे है और उसे अपने प्रयोग में ला रहे हैं वैसे – वैसे इसे प्रयोग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इंटरनेट ने काम को जितना आसान बना दिया है पर कहीं ना कहीं ये लोगो के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को कम भी करते जा रहा है।

इसलिए इसका (इंटरनेट) प्रयोग करने वाले  लोगो की सिक्योरिटी का ध्यान रखना भी जरूरी हो गया है।

अक्सर आप न्यूज पेपर में या फिर टी.वी में ये पढ़ा या देखा होगा की कैसे लोगो ने ऑनलाइन धोखाधडी कर के हजारों लाखों रुपए उड़ा लिए जा रहे हैं या फिर ऑनलाइन किसी के बैंक अकाउंट को हैक कर लिया जा रहा है।

यह भी पढें – वेबसाइट होस्टिंग (Website Hosting) किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार का होता है 2022

ऑनलाइन हैकरों की संख्या इतनी बढ़ती जा रही है की लोग अब अपने व्यक्तिगत डेटा को मोबाइल में रखने से भी डरने लगे हैं।

लोगो के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए उन्हें साइबर अटैक से बचाने के लिए CYBER SECURITY का निर्माण किया गया है।

तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की Cyber security क्या होती है और किस तरह से यह लोगो के लिए क्यों जरूरी है और साथ ही हम आपको इसके प्रकार भी बनाएंगे।

साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) किसे कहते हैं ?

Cyber security जिसे साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर सुरक्षा या फिर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) की सुरक्षा कहा जाता है। साइबर सिक्योरिटी आपके कंप्यूटर,डाटा इन्फॉर्मेशन और नेटवर्क को साइबर आक्रमण से बचाता है।

साइबर सुरक्षा में आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में उपलब्ध किसी भी प्रकार की सूचनाओं की सुरक्षा और उसमे गोपनीयता बनी रहे इसका प्रयास किया जाता है।

यह आपके डाटा को चोरी होने या क्षती होने से बचाता है और उस डाटा का गलत प्रयोग होने से रोकता है।

साइबर सुरक्षा का मतलब इंटरनेट पर आपके डाटा को हैक होने से बचाने की सुरक्षा है।जब आप इन्टरनेट का इस्तमाल करते है तो आप पे कई तरह का खतरा बना रहता है क्युकी डाटा हैकर्स आपके डाटा को कई तरह से चुराने का प्रयास करता है वो साइबर सिक्योरिटी की हर सीमा को तोड़ कर के आपके डाटा तक पहुंचने की कोशिश करता है ताकि वह आपके डाटा को चुराकर उसका गलत इस्तमाल कर सके।

आप पे होने वाले इसी खतरे को रोकने के लिए साइबर सिक्योरिटी का इस्तमाल किया जाता है।

साइबर सिक्योरिटी की परिभाषा (Cyber Security Definition)

इंटरनेट से जुड़े उपकरणों के लिए साइबर सिक्योरिटी एक प्रकार के सुरक्षा का काम करती है।

आसान भाषा में समझे तो साइबर सिक्योरिटी द्वारा नेटवर्क और प्रोग्राम पर ऑनलाइन हो रहे साइबर हमलों से बचाने का प्रयास है।

साइबर सिक्योरिटी के प्रकार(types of Cyber security)

Cyber security के कई सारे प्रकार हैं –

  • नेटवर्क की सुरक्षा
  • एप्लीकेशन की सुरक्षा
  • सूचना की सुरक्षा
  • ई मेल की सुरक्षा
  • नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल
  • डाटा लॉस प्रिवेंशन

नेटवर्क (Network) की सुरक्षा

इसमें नेटवर्क की इनकमिंग और आउटगोइंग ट्रैफिक को कंट्रोल और मैनेज किया जाता है। ताकि नेटवर्क पर होने वाले अटैक और थ्रेट को रोका जा सके। आप इसे सुरक्षा की पहली सीढ़ी भी कह सकते हैं।

Application की सुरक्षा

एप्लिकेशन की सुरक्षा सबसे Important होती है क्यों की आज कल के एप्लिकेशन अक्सर विभिन्न नेटवर्क पर ही उपलब्ध होते हैं।

ऐसे में हम application security का इस्तमाल अपने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को सुरक्षित करने के लिए करते हैं ताकि हम अपने एप्लिकेशन को safe रख सकें।

जब कोई आपके एप्लिकेशन को हार्म पहुंचाने की कोशिश करता है या फिर उस पर अटैक करने की कोशिश करता है तो उसे थ्रेट कहते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं।

यह भी पढें – Blockchain क्या होता है जाने इस नई तकनीक के बारे में 2022

  1. External threat
  2. Internal threat

एक्सटर्नल थ्रेट (External Threat) 

यदि कोई आपके organization के बाहर का इंसान आपके सिस्टम को हैक करता है तो उसे एक्सटर्नल थ्रेड कहते हैं।

इंटर्नल थ्रेट (Internal Threat)

यदि आपके ऑर्गनाइजेशन का ही कोई व्यक्ति किसी काम से या अन्य किसी वजह से आपके सिस्टम को हैक करता है तो उसे इंटरनल ट्थ्रेट की कैटेगरी में रखा जाएगा।

सूचना की सुरक्षा

सूचना की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की डाटा को चाहें वो डाटा स्टोर डाटा हो या प्रवाहित डाटा हो दोनों को सुरक्षित रखा जाता है और उन्हे साइबर हमलों से बचाया जाता है।

ई मेल की सुरक्षा

Email को सुरक्षित रखने के लिए और ई मेल पर होने वाले अटैक को रोकने के लिए कई प्रकार की ई मेल सिक्योरिटी डिवाइस और सॉफ्टवेयर का इस्तमाल किया जाता है।

नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल

नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल (NAC) कंप्यूटर सुरक्षा का एक दृस्तिकोण (Approach) होता है जो एडपोइंट सुरक्षा तकनीक (जैसे – antivirus, host intrusion prevention, vulnerability assessment) यूजर्स और तकनीकि प्रमाणीकरण और नेटवर्क सुरक्षा प्रवर्तन को एकीकृत करने का प्रयास करता है।

डाटा लॉस प्रिवेंशन (Data Loss Prevention)

डाटा लॉस प्रिवेंशन एक कई प्रकार के टेक्नोलॉजी का एक सेट है जिसे इस प्रकार से बनाया गया है की यह किसी भी संवेदनशील डाटा को एक कंप्यूटर से या फिर एक ऑर्गनाइजेशन से बाहर जाने से रोकता है।

साइबर (Cyber) हमले भी कई प्रकार के होते हैं – 

  • मालवेयर
  • SQL इंजेक्शन
  • फिशिंग
  • Man in the Middle attack
  • Denial of service attack
  • जीरो डे

Cyber Security क्यों है जरुरी 

आजकल के जमाने में लोग जितना इंटरनेट को लेकर के जागरूक हो रहे हैं और अपने कामों को ऑनलाइन करने में जितनी सरलता महसूस कर रहे हैं इस वजह से लोगों की संख्या इंटरनेट पर काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है और ऐसे लोगों की भी संख्या बढ़ती जा रही है जो दूसरों के डाटा का इस्तेमाल करके अपना फायदा करेंगे।

ऐसे लोगों से अपने व्यक्तिगत सूचनाओं और डाटा को बचाने के लिए जरूरी है की हम साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) का इस्तेमाल करें।

साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) बहुत हद तक हमारे डाटा को सेफ रखता है और उसे मिस यूज होने से बचाता है।

निस्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) क्या होता है तथा यह हमारे लिए क्यों जरूरी है इसके बारे में बताया साथ में हमने आपको यह भी बताया कि यह कितने प्रकार का होता है तथा जो साइबर अटैक होते हैं वह कितने प्रकार के होते हैं।

आज का यह हमारा लेख ऑनलाइन जितने भी साइबर क्राइम (Cyber Crime) हो रहे हैं उनको रोकने के लिए और आपको जागरूक करने के लिए था ताकि आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सके और उसे गलत हाथ में जाने से रोक सके। 

दोस्तों आपको हमारा ये लेख कितना पसंद आया यह हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही में और भी ऐसी जानकारियों को हासिल करने के लिए हमारे revoltnews24 को जरूर फॉलो करें हम कोशिश करेंगे की आपको और भी ऐसी जानकारी दे सके जो आज के इस डिजिटल दुनिया में बहुत जरूरी है।

धन्यवाद!

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *