Dhani app क्या हैं ? और इसे use कैसे करें ? 2022

Dhani app की बात करें तो यह India bulls का हिस्सा हैं
इस कंपनी की शुरूआत 2000 मैं हुआ था इसकी लोकप्रिय पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा बड़ा है समीर गहलोत इस कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर है India bulls एक finance कम्पनी है जो Housing Consumer और Personal लोन देती है Dhani App Indian bulls की शाखा हैं जिसको ऑनलाइन सर्विस के लिए बनाया गया है आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद तुरंत ही लोन भी ले सकते हैं इस ऐप को आप डॉक्टर कंसल्ट ,शेयर मार्केटिंग, ई वॉलेट ,और मेडिसिन Order करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप द्वारा क्रीटेड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं यह कार्ड लाइफटाइम कैशबैक के साथ आता है।
Dhani App का प्रयोग कैसे करें?
Dhani App को अपने आपको एक ई डबल Account बनाना होता है जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर इत्यादि Submit करके एक गाउन बनाना होगा।
आप अपना अकाउंट बनाने के बाद आप को लोन के लिए अप्लाई करने का Option नजर आता है।
यहां पर आपको कई प्रकार के लोन मिल सकते हैं जैसे होम लोन पर्सनल लोन इत्यादि।
इसके बाद आपको Application का Review किया जाता है ।
लोन approve होते ही आपके अकाउंट में पैसा transfer हो जाता हैं।
इस app से आप Medicine Order Doctor Consult और Cashback card के लिए apply कर सकते हैं ।
Dhani Free Cashback Card कैसे लें?
Dhain App का लोन Feature तो अच्छा है पर इस App का इस App का और Feature हैं जो बहुत लोकप्रिय होता जा रहा हैं Dhain Cashback Card की बात कर रहे हैं आप इस Free Card के लिए से ही Apply कर सकते हैं इस Card से आप Unlimited Cashback काम सकते हैं तो जानते है धनी कैशबैक्कार्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Dhain app को open करें?
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- ध्यान रखें कि यह नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- इससे होम पेज में ही धनी फ्री कैशबैक कार्ड बैनर मिलेगा।
- आपको उस बैनर पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी personal Details डालना है फिर Next कर देना हैं।
- इसके बाद आपको अपना Card order कर देना हैं।
Dhani app पर account कैसे बनाएं?
जब धनी एप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाना होता है जिससे आपको मुख्य जानकारी जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर इत्यादि की आवश्यकता होती है
Dhani app open करे और अपना मोबाइल नंबर लिखें।
इसके बाद अपना Password डालें और OTP को Enter करें ।
ये भी पढ़े :- SBI Credit Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022
Dhani app से लोन कैसे लें?
तो अब बात करते धनी एप से लोन कैसे लें इसका Feature बहुत अच्छा है पर्सनल लोन लेने के लिए यह बहुत ही आसान तरीका है आप कुछ ही मिनट में धनी एप पर लोन ले सकते लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आप कुछ आसान स्टेप फॉलो करना पड़ता है।
- धनी एप को ओपन करें ।
- अकाउंट कैसे बनाते हैं हम पहले ही बता चुके हैं Instant Credit के Option पर Click करे।
- आपको Avail Now पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको KYCकरना होगा ।
- आपको डॉक्यूमेंट अपलोड और आधार केवीआइसी दोनों ही ऑप्शन मिल जाता है।
- आधार केवीआइसी पर क्लिक करें अब आधार नंबर एंटर करें अब ओटीपी जो जनरेट होता है उस पर क्लिक करें अब आपके नंबर पर ओटीपी इंटर करने के बाद अपना पिन सेट करें इसके बाद आपको Monthly इनकम पिन नंबर इत्यादि भरना होगा।
- अब Agree And Continue पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में आपको अपनी सेल्फी लेनी है।
- अब आपको बैंक डिटेल देना है जैसे IFAC CODE और Account Number.
- और validate अकाउंट पर क्लिक करें पूरा प्रोसेस पूरा करने के बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यू के लिए चला जाता है।
- बहुत जल्द फिर आपको मैसेज के द्वारा पता चल जाता है कि आप को लोन प्रोवाइड हुआ है या नहीं ।
ये भी पढ़े :- क्या है बैकलिंक (Backlink) इसे कैसे बनाए 2022
DHANI APP से क्या फायदा होता है ?
धनी एप इस प्रकार के अलग-अलग फायदों के साथ आती है ये ऐप सिर्फ 9 MB का होता है और आपके फोन पर बहुत ही कम जगह लेती है आपको कई प्रकार के लोन जैसे होम लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन इत्यादि देने का काम करती है आप कुछ ही मिनट में अपना अकाउंट बनाकर लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं लोन लेने के लिए सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
धनी वॉलेट क्या होता है ?
Dhani वाले टॉप ऑनलाइन पेमेंट जैसी रिचार्ज गैस इलेक्ट्रीशियन बिल बस फ्लाइट और होटल बुकिंग कर सकते इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी किया जाता है. हम ऐसा भी कह सकते हैं. कि यह आपको सभी डिजिटल पेमेंट का ध्यान रखता है आप अपना धनी पर रुपए काट आर्डर करके यह सब फायदा उठा सकते हैं।