Digital marketing क्या होता है? और यह जरूरी क्यों है? 2022

 Digital marketing क्या होता है? और यह जरूरी क्यों है? 2022

Digital marketing दो शब्दों से मिलकर बना है Digital  का मतलब Internet और marketing का मतलब बाजार होता है

इन दोनों को मिला दे तो इंटरनेट का बाजार हो जाता है  Wikipedia के अनुसार यह सर्विस या प्रोडक्ट जिसे बेचने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे Internet का हम प्रयोग करते हैं उसे डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केट कहते हैं offline की तुलना में आज की जनरेशन में online marketing ज्यादा चल रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियां product को online ही प्रमोट कर के  वह लाखों रुपए खर्च करती है और रिजल्ट उन्हें बहुत ही अच्छा मिलता है इसका सबसे बड़ा कारण internet  पर लोगों द्वारा अधिक समय व्यतीत करना क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल हर व्यक्ति करता है marketing  करने के लिए सबसे अच्छा  स्थान  internet  बन गया  है

Digital marketing क्या होता है? और यह जरूरी क्यों है?

Digital marketing जरूरी क्यों है

हम सब जानते हैं कि Digital आजकल कंपनियों के लिए कितना जरूरी होता है इसके लिए company अपने अलग से एक बजट तैयार करती है offline marketing करना बहुत महंगा पड़ता है लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग करना उतना ही सस्ता तो चलिए जाने डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी होता है

डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी होता है ? (Why need of digital marketing)

1-यह एक सरल और सुलझा हुआ तरीका होता है अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंच जाता है

2- ऑफलाइन मार्केट की तुलना में ऑनलाइन मार्केट बहुत ही सस्ता होता है

3- डिजिटल मार्केटिंग से आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है

4- अपने प्रोडक्ट को टारगेट कर लोगों पहुंचाने का सबसे सरल तरीका होता है

5- डिजिटल मार्केटिंग मैं आपको लाखों तरीके मिलते हैं अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए

6- डिजिटल मार्केटिंग ऐसा तरीका है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को ग्लोबल प्रमोट भी कर सकते हैं

Digital marketing कैसे शुरू करे how to start digital marketing

Blogging

डिजिटल मार्केटिंग में शुरू करने के लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है और आप इसी फ्री में काम कर सकते हैं बहुत सारे लोगों ने अपने blogging से ही डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में कदम रखते हैं

Search engine optimization (SEO)

अगर आप  Search engine optimization के द्वारा अपनी website  पर बहुत सारे ट्राफिक या कस्टमर को पाना चाहते हैं तो आपको seo का ज्ञान बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप जानते हैं बहुत सारी कंपनी अपनी वेबसाइट के seo  पर हजारों लाखों लाखों रुपए खर्च करके अपने वेबसाइट को फ्रंट पर ले जाते हैं जिससे जब कोई व्यक्ति अपना जरूरत के किसी भी  product को सर्च करता है तो गूगल आपको वेबसाइट को टॉप पर पहुंचा देते हैं

(SEO पूरा जाना के लिए यह जरू पढ़े) :- SEO क्या है, SEO kaise kerte hai ? सीखे हिंदी में 2022 New Technic

YouTube channel

जैसे कि हम सब जानते हैं यूट्यूब चैनल पर कितनी ट्रैफिक आजकल आते हैं यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपने प्रोडक्ट के वीडियो द्वारा प्रमोट कर सकते हैं बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताने के लिए यूट्यूब का सहारा लेते हैं
अगर आप एक अच्छे video creator करने वाले व्यक्ति हैं तो आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं

Social media

Digital marketing करने के लिए सबसे आसान और popular तरीका होता है बहुत सारी कंपनियां अपने promotion के लिए social media  विज्ञापन का प्रयोग करती है आपने भी देखा होगा बहुत सारी कंपनियों का विज्ञापन Facebook , twitter  ,Instagram  etc. पर।

Google AdWords

अपने internet पर बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे क्या आप जानते हैं इसमें से अधिकतर विज्ञापन google द्वारा दिखाए जाते हैं गूगल एडवर्ड्स की हेल्प से आप अभी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं एक paid service  के लिए आपको पैसा देना पड़ता है इसके बाद आप अपने target audience तक आपने प्रोडक्ट को पास जा सकते हैं

Google AdWords के

  •  Display advertising
  • Text ads
  •  Image
  •  Text image ads
  •  Match contact ads
  •  video ads
  •   Gif ads
  •   pop- up ads
  •   Sponsored search etc.

Affiliate marketing

यह एक commission पर आधारित marketing है online shopping और product को बेच सकते हैं जिसके बाद commission के रुप मे उसको कुछ पैसे देते है
यह digital marketing का सबसे अच्छा तरीका हैं  यह digital marketing का सबसे अच्छा तरीका हैं जिसे आप वेबसाइट की मार्केटिंग भी करते हैं और को विशेष कर सकते हैं क्योंकि अपसेट मार्केटिंग का प्रोडक्ट बेचने पर भी कमीशन मिलता है

Email marketing

या किसी भी कंपनी के लिए बहुत जरूरी होता है कि वह Email  marketing करें क्योंकि जो नए offer और Discounts  होते हैं उससे आप  product  को डायरेक्ट customer तक पहुंचा सकते और customer  से  feedback  प्राप्त कर सकते हैं Digital marketing के लिए बहुत सारे तरीके परंतु आपको उन तरीकों पर काम करना सीखना होगा जिससे आपको ज्यादा ट्राफिक मिले और आपका प्रोडक्ट भी सेल  हो जाये।

Digital marketing में  Time value

अगर डिजिटल मार्केटिंग की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग में समय की बचत बहुत ज्यादा होती है और आप उस समय का प्रयोग किसी अन्य काम में कर सकते हैं जैसे कि हम सब जानते हैं कि आज काल के बाद दौड़ में समय की बचत करना कितना जरूरी है और डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म होता है जिससे आप अपने बिजनेस को अन्य देशों विदेशों तक पहुंचा सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग की अगर बात होती है तो आजकल हर व्यक्ति डिजिटल मार्केटिंग को कर रहा है

digital marketing  में पैसा कामना बहुत आसान

परिवर्तन जीवन का नियम है , यह तो आप सब जानते ही हैं। पहले समय में और आज के जीवन में कितना बदलाव हुआ है और आज इंटरनेट का जमाना है । हर लोग आज इंटरनेट से जुड़े है, इन्ही सब के कारण सभी लोगो को एक स्थान पर एकत्र कर पाना आसान है जो पहले समय में सम्भव नही था । इंटरनेट के जरिये हम सभी व्यवसायी और ग्राहक का तारतम्य स्थापित भी कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में बहुत प्रबल रुप में देखने को मिल रही है। व्यापारी जो अपना सामान बना रहा है , वो आसानी से ग्राहक तक पहुंचा रहा है। इससे डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है ।

पहले विज्ञापनो का सहारा लेना पड़ रहा था। ग्राहक उसे देखता था, फिर पसंद करता था , फिर वह उसे खरीदता था। परंतु अब सीधा उपभोक्ता तक सामान भेजा जा सकता है । हर व्यक्ति गूगल, फेसबुक , यूट्यूब आदि उपयोग कर रहा है, जिसके द्वारा व्यापारी अपना उत्पाद-ग्राहक को दिखाता है । यह व्यापार सबकी पहुंच में है- व्यापारी व उपभोक्ता की भी।

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *