Google meet क्या होता हैं? और इसे इस्तमाल कैसे करे?2022

 Google meet क्या होता हैं? और इसे इस्तमाल कैसे करे?2022
Contents hide

Google Meet जैसे की हम सब जानते हैं कि कोरोन समय में  हर कारोबार बंद हो, गया था तब कारोबार, स्वास्थ्य सेवा ,और अन्य संगठन को वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधा की बहुत ही जरूरत होती थी और ऐसे में गूगल मीट कारोबारी , स्वास्थ्य सेवा ,और अन्य संगठन के लिए एक वरदान साबित हुआ, बहुत सारे लोग को  गूगल मेट के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी शायद ही हो,

ये आर्टिकल उन सभी के लिए खास हो सकता है, तो चलिए हम जानते हैं कि गूगल मीट आखिर में होता क्या है,और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं,और ये  किस प्रकार से दूसरे लोगों के साथ मीटिंग कर में अशनि हो सकता हैं, किस प्रकार हम मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं , स्क्रीन शेयर कर सकते हैं, और सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। 

गूगल मिट(Google Meet)क्या होता है ?

Google Meet एक ऐसा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था है जो हमें गूगल के द्वारा एक ऐप के माध्यम से फ्री में यूज करने को मिलता है पहले यह सुविधा प्रीमियम हुआ करती थी और इसके इस्तेमाल करने के लिए हमें चार्ज लगता था क्योंकि पहले यह कारोबार से जुड़ी मीटिंग की सुविध उपलब्ध करवाते थे,और हर मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे तक जुड़ सकते हैं अभी 30 सितंबर 2020 तक यह मीटिंग 24 घंटे तक चल सकती है।  

Google meet क्या होता हैं? और इसे इस्तमाल कैसे करे?

यह खास operation system के लिए बना और यह एप्लीकेशन कारोबार को स्कूल और अन्य सेवा संस्था के लिए एक बेहतर वरदान साबित हुआ है और यह एप्लीकेशन की सुविधाओं का भरपूर फायदा ले सकते हैं इसमें एक साथ ज्यादा से ज्यादा 250 मीटिंग की सुविधा है साथ ही इस मीटिंग की लाइव स्पैमिंग ब्राउज़र में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख लोगों तक पहुंचाई जा सकती है।

 Google Meet, Google द्वारा विकसित एक वीडियो संचालन सेवा है गूगल के काउंट जो कि ईमेल में पहले से मौजूद था अब उसी को बदलकर गूगल मीट के रूप में लांच किया गया है जिसको एक एंटरप्राइजिंग ग्रेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन भी कहा जा सकता है जिसका मकसद आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गूगल कंपनी ने 1 नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म तैयार किया है और गूगल ने इस सुविधा को Gmail से जोड़ दिया है, जिसके पास जीमेल अकाउंट मौजूद है वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल आसानी से कर पायेगा इसको गूगल मीट नाम भी दे दिया गया, और प्रोफेशनल लोग इसे ज्यादा इस्तेमाल में लाते है।

जिसके पास गूगल अकाउंट नहीं  है और जिसके पास गूगल अकाउंट है तो वह नया अकाउंट बनाकर आसानी से ऑनलाइन मीटिंग कर सकता है जिससे आप अपनी कॉन्फ्रेंसिंग में लगभग 100 लोगों को जोड़ सकते हैं और मीटिंग को करीब 1 घंटे तक चला सकते, इसके साथ ही Google Meet एक लाइक वर्सेस, लाइट & फ़ास्ट इंटरफ़ेस वाली एप्लीकेशन है,  जिसमें आप आसानी से 100 लोगों के साथ मीटिंग कर पाते हैं।

Google Meet new features .

वैसे तो गूगल में अपने उपभोक्ताओं के लिए बहुत सारी सुविधा प्रदान करता है जैसे कि…. 

  • आप जितनी बार चाहे उतनी बार मीटिंग को कर सकते हैं। 
  • Google Meet हर तरह के डिवाइस पर काम करते हैं।
  • आप अपने कोडिंग चाहे तो वीडियो और ऑडियो फोन ऑफ कर सकते हैं अपनी जरूरत के मुताबिक।
  • मीटिंग होस्ट करने वाले व्यक्ति के नियंत्रण में सुविधा रहती है कि अगर कोई व्यक्ति मीटिंग करते समय अपने विडियो और ऑडियो को बंद नहीं रखते  है तो मीटिंग होस्ट करने वाली उसको बंद कर सकते हैं। 
  • मीटिंग में हिस्सा लेने वाले के लिए स्क्रीन शेयर करना इत्यादि भी बहुत आसान होता है। 

 गूगल मीट(Google Meet )के क्या होते हैं फायदे?

अगर गूगल मीट के फायदे की बात की जाए तो बड़े-बड़े कंपनियां आजकल इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा कर रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन और करोना के समय कहीं भी जाना उचित नहीं होता है, और लोगों को अपनी बात अपने स्कूल संस्था तक पहुंचाने रहती है, तो वह लोग अपनी बातों को पहुंचाने के लिए गूगल मेट का इस्तेमाल करते हैं इसके सबसे बड़ा फायदा है की आप एक ही समय में 100 लोगों के साथ मुफ्त में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। 

चाहे आप कहीं भी हो गूगल आपके नेटवर्क के हिसाब से काम करता है इसमें आपको अच्छा क्वालिटी वाला वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग भी मिलता है गूगल में कारोबार उसको और किसी भी संगठन के लिए एक वरदान साबित हुआ है जो महामारी के समय सही उपयोग में लाया गया और यह अन्य समय में भी बहुत उपोग में उपयो किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े :- Company किसे कहते हैं तथा इसके विशेषताएं व प्रकार (2022)

गूगल मीट यूज़ कैसे करे?

यहाँ दी गयी जानकारी को अच्छे से समझ कर आप Google Meet का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले आपको को अपनी किसी भी device पर Open करना है।
  • गूगल मीट ऐप्प को Open करते समय मांगी जाने वाली परमिशन के लिए allow पर क्लिक करना है।
  • अब आपको, इस एप्लीकेशन में Log in करना लेना है।
  • एक बार होने के बाद, एक नयी स्क्रीन open हो जाएगी।
  • आपकी स्क्रीन पर आपको दो विकल्प मिलेंगे ( New Meeting और Meeting Code)
  • New Meeting के विकल्प को चुनकर आप नयी मीटिंग शुरू कर पाएंगे।
  • Meeting Code विकल्प चुनकर आप मीटिंग कोड डालकर, पहले से चल रही किसी मीटिंग में शामिल हो पाएंगेगूगल मीट में आपको नेटिव फुल-स्क्रीन presenting की
  • सुविधा मिलती है जिससे आप अपनी टीम को प्रोजेक्ट को दिखाने और आसानी से समझाने में सफल हो पाते हो। 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *