चुनाव के बाद भी पेट्रोल डीजल का क्या है ,परिणाम आइए जानते हैं पेट्रोल डीजल का दाम। 

 चुनाव के बाद भी पेट्रोल डीजल का क्या है ,परिणाम आइए जानते हैं पेट्रोल डीजल का दाम। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमत  चुनाव के बाद भी  नहीं बदली है, और दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल 95.41 रुपए में और डीजल 86.67 रुपए में बिक रहा है , मोबाइल में 109.98 रुपए में पेट्रोलियम 94.14 रुपए में डीजल की बिक्री हो रही है!

रूस और यूक्रेन में पिछले कई दिनों से चल रही जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार चढ़ाव जारी है, हालांकि इसका असर भारत में पेट्रोल डीजल की रेट पर नहीं पड़ा है ,जैसे की आशंका जताई जा रही थी। कि यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद तेल के दामों में । कुछ छूट दिया जा सकता है वैसे अब तक नहीं हुआ है सरकारी तेल कंपनियों ने अब तक पेट्रोल डीजल के दाम नहीं  बढ़ाएं हैं।

भारतीय पेट्रोलियम वितरण कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (IOCL) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं बदली है और दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल 95.41 रुपए में और डीजल 86.67 रुपए में बिक रहा है मोबाइल में 109.98 रुपए में पेट्रोल एवं 94.14 रुपए में डीजल की बिक्री हो रही है इसके अलावा कोलकाता में 1 04.67 रुपए में पेट्रोल एवं 89.79 रुपए में डीजल बिक रहा है वहीं चेन्नई की बात करें तो यह भी पेट्रोल डीजल की रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है यहां पर 1 लीटर पेट्रोल 101 .40 रुपए में मिल रहा है, जबकि 91.43 रुपए में मिल रहा है.

दिल्ली से सेठ गाजियाबाद की बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल 95.29 रुपए में डीजल 86.80 रुपए में बिक रहा है नोएडा में 95.51 रुपए में डीजल एवं 87.01 रुपए में डीजल की बिक्री हो रही है यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत ₹100 से कम बनी हुई है यहां पर 95.28 रुपए में पेट्रोल एवं 86.80 रुपए में डीजल दिख रहा है इसके अलावा रांची में 98.52 रुपए में पेट्रोल एवं 91.56 रुपए में डीजल मिल रहा है।

पेट्रोल डीजल का भाव।

  • दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41डीजल86.67 
  •  मुंबई में पेट्रोल का दाम 109.98 डीजल 94.14
  •  कोलकाता में पेट्रोल का दाम 904.67 डीजल 890.79
  • चेन्नई में पेट्रोल का दाम101.40 डीजल 91.43

शहर में क्या चल रहा है पेट्रोल डीजल का भाव।

गाजियाबाद

  • पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल 16.80 रुपये प्रति लीटर

 नोएडा

  • पेट्रोल 95.28 रुपए प्रति लीटर 
  • डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर

पिछले साल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने जनता को तोहफा देते हुए पेट्रोल डीजल पर लगाने वाले एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया था।  इससे पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी कम हो गई थी, कुछ देर बाद ही राज्यों  ने भी अपने यहां लगाने वाले रैट को कम कर दिया था , नंबर वन के शुरुआती दिनों से ही पेट्रोल डीजल का भओ घटा दिया था। 

ये भी पढ़ें:- Corona: कोरोना की नई लहर… चीन में लाखों लोग लॉकडाउन में, दुनियाभर में 6 करोड़ पार हुए एक्टिव मरीज।

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *