VFX क्या होता है? जाने हिंदी में,

 VFX क्या होता है? जाने हिंदी में,

VFX के बारे में बहुत लोग नही जानते हैं बॉलीवुड हो या हॉलीवुड आज के डिजिटल दौर में बिना VFX के फिल्म नहीं बनती है इसका सबसे बड़ी वजह है,  VFX मैं हम जैसे चाहे वैसे बैकग्राउंड करैक्टर और

special effects इत्यादि computer software की मदद से तैयार कर सकते हैं।  फिल्मों में जो काल्पनिक जगह बैकग्राउंड में दिखाई जाती है वो VFX के मदद से तैयार किया जाता है।  

VFX क्या होता है? जाने हिंदी में,

VFX का फुल फॉर्म visual Effects होता हैं इसको हिंदी में दृश्य प्रभाव कहते हैं आज के समय में विजुअल इफेक्ट मूवी बनाना  बहुत ही आसान हो जाता है video production में जब कोई स्क्रीन shoot करना महंगा हो या खतरनाक हो तो उस scene को shoot करने के लिए कुछ स्पेशल इफेक्ट का प्रयोग किया जाता है यह इफेक्ट वीडियो बनाने के साथ मैं उपयोग किया जाता है या वीडियो एडिट करते समय उसका उपयोग किया जा सकता है तो इन सभी इफेक्ट को ही visual effects (VFX) कहा  जाता है

Video editing में आज के समय में बहुत ज्यादा visual effects का इस्तेमाल किया जा रहा है और विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल करके फिल्म इंडस्ट्री को फायदा भी मिलता है।

VFX Artist कैसे बने?

आने वाले समय में वीएफएक्स का करियर बहुत ही उज्जवल है, दिन प्रतिदिन वीएफएक्स का प्रयोग बढ़ता जा रहा है अगर कोई भी इस फील्ड में आना चाहता है तो उसके लिए बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है लेकिन उसके लिए वीएफएक्स का कोर्स करना भी जरूरी होता है।

वीएफएक्स Artist बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छे institute से वीएफएक्स का degree हासिल करना पड़ता है बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जो Basic Classes In Art history drawing, sculpture और animation classes भी करते हैं  जो की वीएफएक्स course का हिस्सा होता है।

इस फील्ड में महारथ हासिल करने के लिए किन चीजों को सीखना बहुत जरूरी होता है ।

  • सबसे पहले तो वीएफएक्स  Software में प्रयोग किए जाने वाले सभी टूल का इस्तेमाल करने में माहिर होना पड़ता है।
  • दूसरा, उस व्यक्ति को वीएफएक्स की इतनी जानकारी हो की उसके सामने कोई भी कोई भी सामान्य वीडियो आये तो वो उसे विसुअल इफ़ेक्ट की सहायता से शानदार बना सके।  
  • तिसारा और आखरी वीएफएक्स आर्टिस बनने के लिए कंपोजिंग टेक्निक को अच्छी तरह से सीखना बहुत जरूरी होता है जिसमें blue screen keying motion ट्रैकिंग जैसे टास्क भी शामिल रहते हैं।

बहुत सारे UNIVERSITY में भी एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट से रिलेटेड courses  सिखाए जाते हैं और साथ ही University द्वारा बहुत से TV और फिल्म स्टूडियो में internship कराने का बेहतरीन मौका दिया जाता है। 

Right soil

भारत में कम लागत में और बड़े पैमाने पर अच्छी गुणवत्ता वाले वीएफएक्स प्रदान करने के लिए सही इकोसिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। वीएफएक्स को एनिमेटरों की रचनात्मक, कल्पनाशील एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में  कुशल और लंबे समय तक काम करने के लिए तैयार रहना पड़ता है। 

Institutes 

एनआईआईटी ने हजारों की तादाद में आईटी-सक्षम समाधान प्रदाताओं का प्रोडक्शन किया है और उनमें से एक महत्वपूर्ण संख्या बी एफ एक्स एनिमेशन डोमेन में होता है।  वीएफएक्स  Animation के पहले का नाम वीडियो एडिटिंग था जो अभी भी एक वैध और उपयुक्त शब्द है लेकिन एक अवधी  में  चीजें अपनी पहचान बनाती है और  वीएफएक्स निश्चित रूप से वीडियो एडिटिंग का एक विशेष क्षेत्र होता है।

 Enormous scope

आज के समय की  बात करें तो गेमिंग मनोरंजन उद्योग का एक प्रमुख हिस्सा होता है और अधिकांश सुपरहिट फिल्मों में गेमिंग के एकीकरण के लिए डिजाइन की गई होती है मुख्य रूप से बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम और  स्कोर होते हैं जो पूरी तरह से या अधिकांश एनिमेशन पर आधारित है आंखों की समस्या वाले लोगों को अधिकांश सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि काम जोरदार है जिसमें कई बार 9 से 12 घंटे या 1 से अधिक समय लगता है हालांकि सीखने और अनुसरण करने के लिए सही दृष्टिकोण वाले लोग इस विषय का सबसे अधिक लाभ उठा सकते हैं क्योंकि अवसर बहुत अधिक हैं। 

ये भी पढ़े :- आइये जाने 2022 में Marketing क्या होता है?

VFX सॉफ्टवेयर मूवी बनाने के लिए उपयोग होने वाले

  • Maya Maya 
  • Nuke Nuke   
  • Centex Avid
  • Avid Centex
  • pro tools
  • Blender
  • Audacity 
  • Cinema 4D
  • Final Draft
  • Adobe premiere
  • Final cut Pro
  • Adobe photoshop
  • Adobe sound booth
  • Adobe After effects
  • 3D Studio Max

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *