Web Browser क्या होता है? और Top 10 best browser के बारे में।

Web Browser क्या होता है?( What is web browser in Hindi )
क्या आप जानते हैं कि Web Browser क्या होते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि Web Browser क्या होता है जो अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में इंस्टॉल है एक प्रोजेक्ट के द्वारा आप इंटरनेट पर मौजूद सूचना पढ़े पाते हैं , अगर आप ऊपर लिखे सभी सवालों के जवाब जान चाहते है, तो आप को ये लिखे पूरा पढ़ना होगा, इंटरनेट ब्राउजिंग टॉपिक को समझने के लिए इसे निम्न भागों में बांट दिया गया है।
वेब ब्राउजिंग क्या होता है
अगर हम आसान और सरल शब्दों में कहे तो Web Browser सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो किसी यूज़र को वेबपेज डिस्प्ले तथा एक्सेस करने की अनुमति देता है आमतौर पर वेब ब्राउज़र को सिर्फ ब्राउज़र के नाम से भी लोग जानते हैं ब्राउज़र को इस्तेमाल इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट को दिए तथा एक्सेस करने के लिए प्रयोग किया जाता है इसके अलावा Html लैंग्वेज कथा XML लैंग्वेज की मदद से तैयार किया गया है कंटेंट को डिस्प्ले करने के लिए भी किया जाता है।
जब हम किसी Web Browser का इस्तेमाल करने के दौरान अपने सवालों को टाइप करते हैं तो Web Browser आपके सवालों से संबंधित डांटा को Fetch कर देता है उसके बाद आपके सामने वीडियो फोटोस इत्यादि को उपलब्ध करा देता है वर्तमान समय में कई सारे वेब ब्राउजर डेस्कटॉप तथा स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध करता है इनमें सारे फ्यूचर होते हैं और गूगल क्रोम, Mozilla Firefox, UC browser इत्यादि कई सारी ऐसे भी ब्राउज़र जिनका इस्तेमाल आप Android, windows, Mac आदि ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कर सकते हैं।
वर्तमान समय में मीडिया के रूप में भी कई सारे इंटरनेट उपयोगकर्ता Web Browser का इस्तेमाल करते हैं तथा इस्तेमाल इंटरनेट का इस्तेमाल अपने पसंदीदा गाना सुनने वीडियो देखने मूवी देखने के लिए इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी कर सकते हैं हालांकि यह तभी संभव है जब आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो इंटरनेट Web Browser कम्युनिकेशन के लिए भी किया जाता है,
ये भी पढ़े :- वेबसाइट होस्टिंग (Website Hosting) किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार का होता है 2022
अर्थात इंटरनेट पर कई सारे ऐसे Web Browser होते हैं जहां से आप लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर किसी व्यक्ति को ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा दुनिया में सबसे बड़ा सोशल Web Browser फेसबुक का इस्तेमाल करके आप लोगों से बात कर सकते हैं इसके साथ ही आप Web Browser का इस्तेमाल डाटा को ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए भी कर सकते हैं,
वर्तमान समय इंटरनेट पर ऐसा Web Browser पर मौजूद हैं जिनके प्रयोग से आप किसी थर्ड पार्टी की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। आप डायरेक्ट Web Browser पर जाकर अपनी फोटो भेजो इमेज फाइल को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं खास बात यह है कि इनमें से अभी तक Web Browser का इस्तेमाल आप मुफ्त में कर रहे हैं।
वेब ब्राउजिंग काम कैसे करते हैं
World wide Web को फ्लाइट सर्विस मॉडल के रूप में ऑपरेट किया जाता है तथा जब आप अपने कंप्यूटर में वेबसाइट लिंक ओपन करते हैं तो उसे वेब ब्राउज़र ही कहा जाता है उदाहरण के लिए chrome,जब Web Browser सर्विस से कनेक्ट करते हैं तो वह वेब सरवन वेब पेज की मां करते हैं जो html और hypertext mark-up language पर बने हुए हैं, उसकी बात वेब ब्राउजर वेब पेजों की पुष्टि करता है और उन html और pages के आधार पर फिर रिजल्ट को डिस्प्ले पर दिखाते हैं। इसके अलावा भी वेब ब्राउजिंग ना सिर्फ html pages को बल्की application, program, animation, तथा वे प्रोग्राम जो Javaतथा स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज जावास्क्रिप्ट इन आदि में बने हुए होते हैं,
और उन्हें भी डिस्प्ले कर सकते हैं अक्सर कई सारे इंटरनेट यूजर अपने मोबाइल के साथ पर instead वेब ब्राउजिंग का इस्तेमाल करते हैं तथा उनके दिमाग में अक्सर या विचार नहीं आता है कि वह दूसरे वेब ब्राउज़र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यहां हम आपको टॉप 5 ब्राउज़र के नाम बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह से मुक्त होता है इन ब्राउजर को आप अपने मोबाइल पीसी में इंस्टॉल कर अपने डिवाइस में रन करा सकते हैं टॉप 5 ब्राउज़र के बारे में और उन्हें जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि के लिए कौन सा वेब ब्राउज़र सबसे बेस्ट होता .
Top 10 best browser in Hindi
Google Chrome
Google Chrome, Google का एक प्रोडक्ट है जिससे वर्ष 2008 में लॉन्च किया जा चुका है और इसके वर्तमान समय में सबसे सिक्योर एंड फास्ट ब्राउजर में से एक माना जाता है गूगल क्रोम समय-समय पर यूजर्स के लिए नए – नए अपडेट हमेशा लाता रहता है जिससे इसकी स्पीड सिक्योरिटी सबसे पहले अवधि बढ़ा दी जाती है यदि आप यूज़ करते हैं तो गूगल क्रोम में आपको हजारों theme तथा extension मिल जाता है जिससे आप अपने ब्राउज़र अनुभव को शानदार बना सकते हैं आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल अपने windows Mac operating system कर सकते हैं।
Mozilla Firefox
Firefox ब्राउज़र यह ब्राउज़र की दुनिया में एक जाना माना ब्राउज़र का नाम है जिससे 2002 में लोन किया जा चुका है सुरक्षा की दृष्टि से यूज इन मोज़िला फायरफॉक्स कस्टमर का नाम बहुत ही पसंद करते हैं मौज लिया एक non – profit organisation हैतथा अन्य ब्राउज़र की तुलना में आपकी डाटा को सेल करने के अवसर निम्न देता है, फायरफॉक्स में भी कई सारी एक्सटेंशन है जिसका इस्तेमाल आप के ब्राउजिंग को सुविधाजनक बना देती है।
Microsoft Edge
Windows 10का इस्तेमाल करते हैं तू इसमें माइक्रोसॉफ्ट edge डिफॉल्ट ब्राउजर के होते हैं इस ब्राउज़र में अनिवार्य की तुलना में कुछ इंक्वायरी फ्यूचर जोड़े गए हैं यह ब्राउज़र फास्ट होने के साथ-साथ इसमें रीडिंग मोड उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल आप अपनी आर्टिकल पीडीएफ डॉक्यूमेंट पढ़ने में आसानी से कर सकते हैं तो इस दौरान आप रीडिंग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं आप को बिना किसी बाधा के आप उस आर्टिकल को focus के साथ पढ़ सकते हैं
Internet Explorer
माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर इतिहास काफी पुराना है जिसमें वर्ष 1995 में लांच किया गया था यह सॉफ्टवेयर कम कंप्यूटर रिसर्च ओं का उपयोग काफी कम करता है परंतु फास्ट तथा कुशल होने के साथ-साथ किया ब्राउजर गूगल क्रोम जान नहीं देता उतना इंटरनेट एक्सप्लोरर देता है और इसका एक मुख्य नुकसान यह है कि इसमें plugin support न्यू स्तरों का होता हैं जिस वजह से आज धीरे-धीरे इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कम होता जा रहा है इसका स्थान गूगल क्रोम मौज लिया आदि ब्राउज़र ने ले लिया है ।
Safari
सफारी काफी फास्ट ब्राउज़र है जो प्राइवेट ब्राउजर सुविधा देने के साथ ही किसी डीप वेब ब्राउजिंग से बुकमार्क import करनी की सुविधा देता है जिससे यह Mackintosh operating system के लिए सबसे best web ब्राउज़र माना जाता हैं।
UC browser
UC ब्राउजर का सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र माना जाता है UC ब्राउजर का इस्तेमाल आप windows, Mac, Android device में कर सकते हैं।
Maxton
Maxton का नाम शायद ही आपने सुना होगा मैक्स फोन यह एक बहुत ही फास्ट ब्राउज़र होता है इस ब्राउज़र में कुछ स्पेशल फ्यूचर उपलब्ध होता है Anti- spyware, pop-up cloud ब्राउज़र जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है आप अपने Android फोन में भी Maxton app आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। E आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं।
TOR Browser
TOR Browser इस में ब्राउज़र ऑनलाइन सिक्योरिटी tools उपलब्ध होते हैं इसमें जो प्राइवेट ब्राउजिंग की सुविधा देती है, साथ ही cookies को ट्रक होने से बचाती है हालांकि यह ब्राउज़र की तुलना में इसकी स्पीड थोड़ी सी स्लो होती है।
Vivaldi
Vivaldi या ब्राउज़र बहुत फास्ट ब्राउज़र होता है हालांकि इसके बारे में अधिक लोग नहीं जानते हैं Vivaldi को क्रोमियम के लिए बनाया गया था जिसका मतलब है कि इस ब्राउज़र में आप chrome web स्टोरी की एक्सटेंशन का इस्तेमाल इसमें किया जाता है हालांकि कुछ
Plugin Vivaldi browser फोन नंबर सही तरीके से काम को करता है यह ज्यादातर Vivaldi ब्राउज़र में कार्य करता है और आने वाले समय में ब्राउज़र में कई सारी ने फ्यूचर new ऐड होंगे जिससे इस्तेमाल से लोकप्रियता यूज़र बढ़ेंगे।
वेब ब्राउजिंग का इतिहास (history of web browser in Hindi)
अगर हम इंटरनेट ब्राउजर के इतिहास की बात करें तो उनका इतिहास 1990 में शुरू हो गया था www (वर्ल्ड वाइड वेब) की शुरुआत हुई थी आइए जानते हैं किस तरह वेब ब्राउज़र का विकास हुआ,वर्ष 1990 में ( World wide Web) www पहला ब्राउज़र था जिससे W3C (Tim Berners – Lee) के द्वारा बनाया जाए कमाल की बात यह थी कि उस समय एक महत्वपूर्ण अवसर था जिससे इंटरनेट एक्सेस किया जाता था 2 साल बाद बस लाइन की एक टेक्स ब्रांड वेब ब्राउजर बनाया गया जिसमें ग्राफिकल कंटक देखने को नहीं मिलता था ।
फिर अगले वर्ष 1993 में mosaic नामक वेब ब्राउज़र सामने आया जो एक्स के साथ-साथ पुलिस को भी सपोर्ट करता था और इसके बाद बेहतर बनने के लिए इसका improved वर्जन Netscape Navigator लॉन्च किया गया है।
Features of web Browser
अगर आप एक web browser users हो तो आपको इनकी फ्यूचर के में जानना बहुत जरूरी होता है तथा अगर आप मैं इंटरनेट यूजर हो तो भी आपको इनकी features के बारे में पता होना जरूरी है तो चलिए जानते हैं कि web browser Features क्या होता है?
Menu
किसी भी पर ब्राउज़र के ऊपर राइट साइड में आपको menu देखने को मिल जाता है यहां आपको ब्राउज़र में मौजूद सेटिंग के अलावा advance options जैस की गई surfing की history, Recent tabs, बुकमार्क ट्रांसलेशन जैसे features मिल जाते हैं।
Home
मोबाइल या कंप्यूटर दोनों डिवाइस के ब्राउजर में आपको एक होम बटन बनता है ब्राउजिंग करते समय किसी भी टाइम होम बटन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट होम पेज से बाहर आ सकते हैं।
Screen
यदि आप ब्राउजिंग के दौरान स्क्रीन फुल करना चाहते हैं तो कंप्यूटर उपभोक्ता के लिए ब्राउज़र में ही एक फीचर दिया जाता है जिससे आप स्किन को फुल कर सकते हैं अगर आप कंप्यूटर में स्किन को फुल करना चाहते हैं तो F11 key को क्लिक करने पर ब्राउज़र को फुल स्क्रीन कर देता है ।
History
जब आप कोई भी ब्राउज़र को यूज करते हैं तो आप उस ब्राउज़र हिस्ट्री में आप यह पता लगा सकते हैं कि आपने उस ब्राउज़र में कब तक कौन कौन से पेज ओपन किया है आप पिछले कई दिनों की हिस्ट्री ब्राउज़र से चेक कर सकते हैं।
Refresh
यदि वेबसाइट में कोई अपडेट चेक करना हो या अचानक इंटरनेट कनेक्शन कंप्यूटर से डिस्चार्ज हो जाए तो वापस इंटरनेट कनेक्शन ऑन करते हैं तो उस पेज को दोबारा लोड करने के लिए control R + key का इस्तेमाल करते हैं ये कंप्यूटर के लिया था, मोबाइल में स्क्रोल कर पेज रिफ्रेश कर सकते हैं।
Zoom
ब्राउजिंग के दौरान text को क्लिप देखने के लिए आप इस स्क्रीन को फुल जूम इन जूम आउट जो भी कर सकते हैं सभी वेब ब्राउजर में या फ्यूचर आपको ऊपर मैंने ऊपर क्लिक करने में देखने को मिल जाता है।
Stop
ब्राउजिंग के दौरान यदि किसी देश को लोड होने से रोकना चाहते हैं तो ऊपर आपको cross icon मिलता है जिस पर क्लिक करने करते ही दोबारा से लोड होना बंद हो जाता है।