वेबसाइट होस्टिंग (Website Hosting) किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार का होता है 2022

अगर आप इंटरनेट पर खुद की वेबसाइट (Website) बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले डोमेन और वेब होस्टिंग (Web Hosting ) की आवश्यकता पड़ेगी अब आपके दिमाग में यह बात चल रही होगी कि ये डोमेन क्या होता है और वेब होस्टिंग किसे कहते हैं ?
तो अब मैं आपको डोमेन के बारे में एक लाइन में जवाब दूंगी डोमेन किसी भी वेबसाइट का एड्रेस होता है। जिस प्रकार हम जिस जगह रहते हैं उसका एक पता होता है ठीक उसी प्रकार हम जहां वेबसाइट बनाते हैं उसका भी एक पता (Address) होता है, जैसे revoltnews24.com ये हमारी वेबसाइट का एड्रेस है वैसे ही आप जहां वेबसाइट बनाएंगे उसका भी एक एड्रेस होगा जिसको सर्च करके लोग आपकी वेबसाइट तक पहुंचेंगे।
अब आप सोचते होंगे की domain address का तो पता चल गया अब यह होस्टिंग क्या होता है, तो आप परेशान ना हो अब हम आपको होस्टिंग के बारे में ही बताने जा रहें हैं।
जब आप किसी वेबसाइट का निर्माण करेंगे तो आपको उस पर अपनी फाइल्स को रखने के लिए जगह की आवश्यकता पड़ेगी उसे इंटरनेट के लैंग्वेज में होस्टिंग कहा जाता है।
जो लोग वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की शुरुआत करते हैं उन्हें इसके बारे में अच्छी जानकारी नहीं होती और वह कोई भी होस्टिंग खरीद कर उस पर वेबसाइट या फिर अपना ब्लॉग बना देते हैं और फिर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।
इसलिए हमारा आज का ये पोस्ट आपको यही बताने के लिए है कि वेबसाइट होस्टिंग किसे कहते हैं और यह किस तरह से काम करता है तथा ये कितने प्रकार का होता है और भी बहुत कुछ।
Website Hosting किसे कहते हैं?
वेब होस्टिंग एक तरह का सर्वर है जो की वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह प्रदान करता है जब आप अपने वेबसाइट को इंटरनेट के साथ जोड़ते है तो इससे लोग आपकी वेबसाइट को दुनिया की किसी भी जगह पे रह के इंटरनेट के जरिए देख सकते हैं साधारण भाषा में समझे तो जिस प्रकार डोमेन हमारे वेबसाइट को एड्रेस प्रदान करता है उसी प्रकार होस्टिंग हमारे वेबसाइट को इंटरनेट पे एक जगह देता है।
वेब होस्टिंग (Web Hosting) कितने प्रकार के होते हैं ?
अब आपको ये तो पता चल गया है की वेब होस्टिंग किसे कहते हैं पर अब हम आपको इसके प्रकार के बारे में बताएंगे की ये कितने प्रकार का होता है।
वेब होस्टिंग मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है –
- शेयर्ड वेब होस्टिंग (Shared Web Hosting)
- वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग (Virtual Private Server Hosting)
- डेडीकेटेड वेब होस्टिंग (Dedicated Web Hosting)
- क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)
शेयर्ड होस्टिंग का मतलब है आपने जो होस्टिंग ले रखी है उसे शेयर करना इसमें एक सरवर होता है जिसमें बहुत सारे वेबसाइट एक साथ काम करते हैं हम और अपने ऑस्टिन को शेयर करते हैं।
मान लीजिए हम हम किसी रूम में अपने दोस्तों के साथ रेंट ए कार रहते हैं और उसे एक रूम को कई सारे लोग मिलकर शेयर करते हैं उसी प्रकार शेयर्ड होस्टिंग में भी एक ही होस्टिंग को बहुत सारे लोग शेयर करते हैं।
इस होस्टिंग को प्रयोग करने के बहुत सारे फायदे भी हैं और नुकसान भी।
शेयर्ड वेब होस्टिंग के फायदे
- इस होस्टिंग को लेने का सबसे पहले यह फायदा होता है कि यह बहुत सस्ती होती है।
- नए ब्लॉगर के लिए अगर कोई होस्टिंग सबसे अच्छी मानी जाती है तो वह शेयर्ड वेब होस्टिंग होती है।
- आप इसका प्रयोग काफी आसानी से कर सकते हैं।
शेयर्ड वेब होस्टिंग के नुकसान
- अगर आपकी वेबसाइट पॉपुलर हो जाती हैं तब ये होस्टिंग आपके वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम कर देता है।
- शेयर्ड वेब होस्टिंग हाई ट्रैफिक को हैंडल नहीं कर सकता है इसलिए यह सिर्फ नए ब्लॉगर के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि किसी भी नई वेबसाइट पर ट्राफिक कम होता है। अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा आने लगे तो आप चाहें तो बाद में शेयर्ड वेब होस्टिंग को चेंज करके दूसरी होस्टिंग भी ले सकते हैं।
वर्चूअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग (Virtual Private Server Hosting) किसे कहते हैं
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग को हम VPS होस्टिंग के नाम से जानते हैं । VPS Hosting में एक सर्वर होता जिसे अलग-अलग भाग में बांटा जाता है और जीस भाग में आपका वेबसाइट या ब्लॉग है उस भाग में कोई दूसरा वेबसाइट नहीं रह सकता।
सीधे तौर पर हम यह कह सकते हैं की वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग आपका प्राइवेट सर्वर होता है इससे आपको किसी दूसरे के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं होती है।
यह भी पढें – Blockchain क्या होता है जाने इस नई तकनीक के बारे में 2022
VPS होस्टिंग के फायदे
- VPS hosting एक सिक्योर होस्टिंग होती है।
- यह होस्टिंग आपको अच्छा परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस देती है।
- इस होस्टिंग की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह ज्यादा ट्रैफिक को भी हैंडल कर सकता है।
VPS hosting के नुकसान
- वैसे तो VPS होस्टिंग का कोई नुकसान तो नहीं है बस यह शेयर्ड वेब होस्टिंग के मुकाबले महंगा होता है।
डेडीकेटेड वेब होस्टिंग (Dedicated Web Hosting) किसे कहते हैं
डेडीकेटेड वेब होस्टिंग बाकी होस्टिंग से अलग होता है क्योंकि शेयर्ड होस्टिंग में आपको कई प्रकार की वेबसाइट्स के साथ एक वेब सर्वर पर काम करना पड़ता है मतलब आपको एक ही सर्वर को सबके साथ शेयर करना पड़ता है और वर्चुअल प्राइवेट सर्वर में आपको एक वेब सर्वर का पूरा हिस्सा दे दिया जाता है जिस पर केवल आपका हक होता है।
लेकिन डेडीकेटेड वेब होस्टिंग में आपको पूरा एक सर्वर दे दिया जाता है जिस पर केवल आपका अधिकार होता है और आप ही उसके मालिक होते हैं। ये वेब सर्वर केवल आपकी वेबसाइट और उसकी फाइलों को होस्ट करेगा और किसी का नहीं।
डेडीकेटेड होस्टिंग में केवल एक वेबसाइट एक सरवर पर ही होस्ट की जाती है और वह वेबसाइट बहुत तेजी से और फास्ट काम करते हैं और सुरक्षा की दृष्टि से ये बहुत अधिक सुरक्षित है।
डेडीकेटेड वेब होस्टिंग (Dedicated Web Hosting) के फायदे
- डेडीकेटेड वेब होस्टिंग एक सुरक्षित (Secure) वेब होस्टिंग होती है।
- बाकी के होस्टिंग की तुलना में इसका परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छा होता है।
- इस होस्टिंग में आपके वेबसाइट या ब्लॉग बहुत तेजी से काम करेंगे।
- इस होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसमें आप बहुत अधिक ट्रैफिक या फिर विजिटर्स को मैनेज कर सकते हैं।
इसके नुकसान
- डेडीकेटेड वेब होस्टिंग का कोई नुकसान नहीं होता है बस या बाकी के होस्टिंग से काफी महंगा होता है इसकी लागत बहुत अधिक होती है।
- और इस होस्टिंग की आवश्यकता तभी होती है जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक आए या आपकी वेबसाइट बहुत पॉपुलर हो जाए।
क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting) किसे कहते हैं
आज कल क्लाउड होस्टिंग सबके बीच लोकप्रिय बना हुआ है।
यह ब्लॉगर और वेबसाइट होल्डर की पहली पसंद बन चुकी है लोगो का इस होस्टिंग पर एक अलग ही विश्वास बनता जा रहा है लोगो के बीच ये सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय क्लाउड होस्टिंग है।
इसका परफॉर्मेंस और स्पीड काफी अच्छी क्वालिटी की होती है और यह होस्टिंग बहुत ही सुरक्षित होती है जिसके कारण लोगो का इस पे विश्वास बनता जा रहा है।
बीते कुछ सालों में क्लाउड होस्टिंग लोगो के बीच अपनी एक खास जगह बना चुका है।
क्लाउड होस्टिंग में कई सारे वेब सर्वर को एक साथ रखा जा सकता है आप चाहे तो अपनी आवश्यकता के अनुसार सीपीयू, RAM या स्टोरेज को घटा – बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढें – Zip File क्या होता है इसके क्या प्रयोग है तथा Zip File को Unzip कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में 2022
इस कारण जब भी आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक या विजिटरो की संख्या बढ़ेगी तो आप बड़ी आसानी से अपने वेब सर्वर के परफॉर्मेंस को बढ़ा सकेंगे।
क्लाउड होस्टिंग पर आपके वेबसाइट के डाउन होने की संभावना काफी कम होती है और यह अधिक संख्या में ट्रैफिक को संभाल सकता है, आप अपने वेबसाइट के सिक्योरिटी के लिए क्लाउड वेब सर्वर पर भी भरोसा कर सकते हैं।
क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting) के लाभ
क्लाउड होस्टिंग के कई सारे लाभ है जिसमें से कुछ इस प्रकार है।
- क्लाउड होस्टिंग में परफॉर्मेंस बहुत अच्छा होता है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस से घटा या फिर बढ़ा सकते हैं।
- इस होस्टिंग के सबसे खास बातें होती है कि आप इस पर बहुत अधिक मात्रा में ट्रैफिक को संभाल सकते हैं।
- क्लाउड होस्टिंग जितना अच्छा परफॉर्मेंस देती है उसकी कीमत उतनी भी अधिक नहीं है। इस होस्टिंग में कीमत आपकी जरूरतों पर निर्भर करती है आप चाहे तो 500 से 1000 तक रुपए खर्च करके भी क्लाउड होस्टिंग खरीद सकते हैं।
- क्लाउड होस्टिंग में आपके सर्वर के डाउन होने के चांसेस काफी कम होते हैं।
इसके नुकसान
- क्लाउड होस्टिंग कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि या हर तरीके से एक अच्छा होस्टिंग साबित होता है क्योंकि इसकी कीमत भी आपकी आवश्यकता के अनुसार होती हैं और इस पर आप अधिक ट्रैफिक भी संभाल सकते हैं इसमें आपका सर्वर डाउन होने की संभावना भी काफी कम होती है।
निस्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आज हमने आपको वेब होस्टिंग किसे कहते है और ये कितने प्रकार का होता है और इसके क्या – क्या लाभ है और इसके क्या नुकसान है सबके बारे में बताया।
एक अच्छी होस्टिंग आपके ब्लॉक के सभी आर्टिकल को गूगल सर्च में रंग करने मैं मदद कर सकती है इसलिए कौन सी होस्टिंग आपके लिए कितनी अच्छी है इसका आप चुनाव कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हमने आपको डोमेन क्या है और यह कैसे काम करता है इसको भी उदाहरण सहित समझाया है।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने मित्रों सहपाठियों में भी इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।
धन्यवाद!