जब भारी बर्फबारी में फंसी किरेन रिजिजू की कार, केंद्रीय मंत्री ने नीचे उतरकर खुद लगाया धक्का

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सैलानियों से इन इलाकों में जाने से पहले सावधान रहने को कहा है और ट्वीट कर लिखा कि बर्फबारी के बीच सड़क बहुत ही खतरनाक हो गई है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हो रही भारी बर्फबारी के कारण कानून मंत्री किरेन रिजिजू का काफिला कल कुछ देर के लिए यहां फंस गया. इस दौरान गाड़ी से उतरकर किरेन रिजिजू ने अपनी गाड़ी को खुद धक्का दिया. कानून मंत्री ने गाड़ी को धक्का देते हुए एक वीडियो बनाई. जिसे ट्विटर पर शेयर किया और सैलानियों को सलाह देते हुए लिखा कि बैशाखी, सेला पास और नूरानांग में भारी बर्फबारी हो रही है. सैलानी इन इलाकों में जाने से पहले पूरी जानकारी ले लें. क्योंकि बर्फबारी के बीच सड़क बहुत ही खतरनाक हो गई है और तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है.
Advise to tourists visiting Tawang in Arunachal Pradesh at this point of time. It is reported heavy snow fall between Baishakhi, Sela Pass and Nuranang. Pls get proper information before you move because the road is extremely dengerous to drive and temperature goes down to -25 ! pic.twitter.com/sLYM9aF4Fh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 26, 2021
वहीं एक अन्य ट्वीट में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बर्फबारी की कुछ ओर तस्वीरें शेयर की और लिखा कि सेला पास से स्थानीय लोगों द्वारा साझा की गई तस्वीरें. जब भी लोग फंसते हैं तो भारतीय सेना, सीमा सड़क संगठन और स्थानीय लोग बहुत मददगार होते हैं. लेकिन एहतियात बरतना हमेशा बेहतर होता है. मैंने भारी बर्फबारी परिस्थितियों में लाचारी का अनुभव किया है.
This is how the zigzag and dizzying road to Sela Pass near Baisakhi in Arunachal Pradesh looks in normal time without snow. pic.twitter.com/rwuOuj1vyK
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 26, 2021
बता दें कि सिक्किम में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से यहां की चांगू झील के पास कई पर्यटक फंस गए हैं. हालांकि सेना ने बचाव अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेना ने पर्यटकों को रात में अपने शिविर में रहने की जगह दी है.
जम्मू कश्मीर में भी हो रही है बर्फबारी
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है और पुंछ जिले में मौजूद मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने इलाके में भारी बर्फबारी को देखते हुए ये फैसला लिया है. इस रास्ते पर पूरी तरह से आवागमन को बंद कर दिया गया है. ये रास्ते पुरी तरह से बर्फ से ढक गए हैं और इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में कल बारिश हुई. इस दौरान दर्शन करने के लिए आए लोगों को थोड़ी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी लोगों ने माता के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद भी लिया.