योगी पर अखिलेश यादव का पलटवार कहां सीएम को नहीं आई नींद

 योगी पर अखिलेश यादव का पलटवार कहां सीएम को नहीं आई नींद

अखिलेश यादव

 

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उल्टा वार किया और सोमवार के दिन ही सुबह योगी की ओर से  सपा पर निशाना साधने जाने के बाद उल्टा वार करते हुए अखिलेश यादव ने झांसी में जम कर जवाब दिया ?

आइए जानते है?

akhilesh yadavs ने क्या कहा है  उन्होंने कहा है कि दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ही सीएम योगी को रात भर नींद नहीं आई है और सुबह ही उनकी शक्ल पर 12 बज   गए  अखिलेश यादव ने कहा  सीएम योगी के चेहरे पर सुबह ही 12 बज गए हैं उनका कहना है कि बाबा मुख्यमंत्री जी कि शक्ल देखो  आज कल  12 बज गए हैं   क्योंकि दूसरे चरण में  वोट पड़ना था रात भर नहीं सो  पाए  ?

ये भी  पढ़े :- ’20 तारीख तक हर दिन एक मंत्री, 3-4 विधायक देंगे इस्तीफा’ : योगी कैबिनेट छोड़ने वाले मंत्री का दावा

क्या कहा है ?

akhilesh yadavs ने  कहां  बुंदेलखंड की जनता ने बीजेपी को भरपूर  सपोर्ट  किया  है लेकिन भाजपा से आप लोगों को क्या मिला आइए जानते हैं झांसी में क्या मिला ललितपुर के शहरों में भाजपा क्या दे गए हैं और जालौन के भी लोग यहां हैं क्या ललितपुर की झांसी कि सीमा पर उन्हें खाना नहीं मिला पीने के लिए पानी नहीं मिला ना ही कहीं सोने को मिला तो क्या मिला सरकार के होते हम लोगों को क्या मिला क्या सरकार के पास कोई सुविधा नहीं थी जो जनता के लिए कुछ कर सके हम सभी के लिए कुछ कर सके

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *