योगी आदित्यनाथ बोले -मुसलमान मुझसे और मैं उनसे करता हूं प्यार, असदुद्दीन ओवैसी ने पलट कर जवाब दिए  , कि मजलूम और जालिम  कभी नहीं हो सकते एक। 

 योगी आदित्यनाथ बोले -मुसलमान मुझसे और मैं उनसे करता हूं प्यार, असदुद्दीन ओवैसी ने पलट कर जवाब दिए  , कि मजलूम और जालिम  कभी नहीं हो सकते एक। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी चरणों में मतदान पूरे हो गए हैं , इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में मुसलमानों को लेकर कहा है, कि मुसलमान उनसे प्यार करते हैं ,और वह भी मुसलमान से प्यार करते हैं , इस पर एआई एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलट कर जवाब दिया! कि मजलूम और जालिम कभी नहीं हो सकते एक।

असदुद्दीन ओवैसीने यूपी सीएम के बयान पर निशाना साधते  हुए कहा है , कि जिस तरह समुंदर के दो किनारे नहीं मिल सकते उसी तरह मजलूम और जालिम एक नहीं हो सकते! योगी का प्यार चुनावी रैलियों के मंच से क्यों नहीं दिखाई दिया? ये कैसा प्यार है  ,जिसका इजहार चुनाव के बाद ही होता है , ग्रामीण आवास योजना के तहत ( 2019) से अब तक एक भी मुसलमान को घर क्यों नहीं मिला?

ओवैसी आगे क्या बोले हैं: (PMJVK) के तहत अल्पसंख्यक इलाकों में ( 1) रुपया क्यों नहीं खर्च किया गया! आडवाणी, मोदी और योगी! पहले सब जहर उगलते हैं , लेकिन प्रधानमंत्री की कुर्सी का ख्वाब देखना हो तो मजबूर प्यार मोहब्बत की बातें करने लगते हैं! असदुद्दीन ओवैसी की यह बातें ट्यूटर और सोशल मीडिया पर इनका यह बात तेजी से वायरल हो रहा है!

विकास नाम ‘ के एक ट्यूटर हैंडल से कमेंट किया गया है  , कि एक बार गांव -गांव घूम कर पता कर लीजिए ! कि फिर आपको पता चल जाएगा ? कि किसी को घर मिला है या नहीं, 

अहमद नाम: के एक ट्विटर पर हैंडल से हंसने वाली इमेजिंग के साथ कमेंट किया! कि योगी आदित्यनाथ को कब से मुसलमानों से प्यार हो गया!

खुशी नाम की एक ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया है ! कि ग्रामीण आवास योजना के तहत मुसलमानों को घर क्या देंगे यह तो मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चलवा ते हैं? 

ये भी पढ़ें:- CBI, IT वाले आते ही होंगे- तेजस्वी यादव ने कहा कि अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री तो मजाक बना दी। 

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *