फैशन डिजाइनिग किसे कहते है ? || फैशन डिजाइनर क्या होता है? || what is Fashion designing ? || What is a Fashion Designer? || 2022

 फैशन डिजाइनिग किसे कहते है ? || फैशन डिजाइनर क्या होता है? || what is Fashion designing ? || What is a Fashion Designer? || 2022

फैशन डिजाइनिग (Fashion Designing)

भारत मे करियर के कई तरह के options है। हर कोई अपने करियर को बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते है आज भारत मे फैशन (Fashion) को लेकर बहुत डिमांड है। भारत की जनशख्या के अनुसार कपड़े की बहुत ज्यादा मांग बढ़ती जा रही है इन्ही सब बातो को ध्यान रखते हुए फैशन डिजाइनर का career option भी काफी लोग चुन रहे है। यही एक ऐसा है जिसकी डिमांड हमेसा रहती है। फैशन डिजाइनर का का कनेक्शन बॉलीवुड से भी होता है इस काम को करने के लिए candidate को काफी creative mind का होना चाहीए मतलब जिसके दिमाग मे हमेसा न्यू न्यू idea आने चाहीये । 

फैशन डिजाइनिग का मतलब होता है। जो कपड़े जूते सैंडल आदि डिजाइन करके उस कपड़े को और सुंदर बनाने के लिए और प्रयास करते है। वे हर किसी की body structure को ध्यान मे रखते हुए किसी भी इंसान के ऊपर किस तरह के कपड़े suit करेगे ये suggest करते है। कुछ कपड़े ब्यक्ति विशेष के लिए बनाये जाते है, जैसे की हौट कोचर या आफ द रैंक आजकल ज्यादातर कपड़े आम जनता के लिए बनाये जाते है खास कर की आरामदायक और रोज पहने जाने वाले कपड़े। 

फैशन डिजाइनर क्या होता है? (what is Fashion Designer information in hindi) 

अगर आप अपने करियर को अलग रहा पर ले जाना चाहते है और सबसे बेहतरीन बनाना चाहते है तो फैशन डिजाइनिग का कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है यह कोर्स एक ऐसा कोर्स है जो आपके भविश्य बहुत सुंदर होने वाला है। जिसके अंदर आपको ना केवल कपड़े बल्कि जूते बैग जैसे कई चीजों को और भी सुंदर बनाने का हुनर सिखाया जाता है। अलग अलग डिजाइन के कपड़े जूते बैग इस्तेमाल करने की आदत इच्छा हर इंसान को होती है। 

नए नए डिजाईन आजकल के फैशन के दौर में देखने को मिलते है यह डिजाइन फैशन डिजाईनर द्वारा ही तेयार किए जाते है टीवी में अपने अभिनेता और अभिनेत्रीयो को जो सुन्दर और डिजाइनर कपड़े पहनते हुये देखें होंगे। यह कपड़े फैशन डिजाइनर ही तेयार किया होता है। हर अविंनेत्री और अविनेता का पर्सनल फैशन डिजाइनर नियुक्त किया होता है। 

फैशन डिजाइनिग मे भविश्य( future inFashion Designer

आज के युवाओ मे फैशन डिजाइनिग मे ज्यादा रुचि दिखा रहे है इस फील्ड मे बहुत ही नाम कमाया जा सकता है क्युकी यह एक ऐसा फील्ड है जिसमे आप अपने अंदर के हुनर को अपने टैलेंट और दिमाग द्धारा अधिक से अधिक क्रेएटिव बना सकते है और दुनिया भर में अपना नाम कमा सकते है 

फैशन डिजाइनिग मे बहुत कम कम्पटीसन होता है इसलिए सफलता के अवसर बढ़ जाते है यदि आप अतिक क्रिएटिव है तो फैशन डिजाइनिग के किसी भी फील्ड मे आप अपनी कामयाबी जरूर हासिल कर सकते है। और यह भी है की फैशन डिजाइनिग करने मे आपको अधिक शिक्षा की जरूरत भी नही होती । अगर आपकी इसमे अधिक रुचि है तो जरूरी नही की आप ज्यादा पढ़ा लिखा होना हो। कम शिक्षित होने पर भी आप फैशन डिजाइनिग का कोर्स करने एक अच्छा फैशन डिजाइनर बन सकते है। 

फैशन डिजाइनर का काम (work of Fashion Designer

आज हर जगह एक फैशन डिजाइनर की काफी डिमांड है। आज के समय में हर कोई खुद के कपड़ो जूतों आदि को ले कर काफी serious है। सभी को एक दूसरे से अच्छा दिखने की इच्छा है। इन सब के लिए एक फैशन डिजाइनर जरूरत होती है। एक फैशन डिजाइनर के कई सारे कार्य है। जैसे_

  •  फैशन डिजाइनर कपड़े, जूतों और भी कई पहनने वाले चीजों का design करते है। 
  • यह ज्यादातर युवा लोगो के लिए कपड़े का selection करते है। 
  • कुछ फैशन डिजाइनर बॉलीवुड के एक्टर लिए भी कपड़े का design करते है। 
  • fashion designer कपड़ो के नए नए design करते है। 

फैशन डिजाइनर कैसे बने पुरी जानकारी ( how to become Fashion Designer) 

अगर कोई भी कैंडिडेट फैशन डिजाइनर बनने की इच्छा रखता है तो सबसे पहले उसे अपनी 12वी की पढाई पूरी करनी होती है। उसके बाद अगर वह फैशन डिजाइनिग को ले कर serious है तो फैशन डिजाइनिग कोर्स मे डिप्लोमा या डिग्री complete कर सकता है कैंडिडेट को इसके लिए काफी practice की जरूरत होती है। 

फैशन डिजाइनर बनने के लिए योग्यता (Qualifications to become Fashion Designer) 

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 12वी पास होना चाहिए कैंडिडेट किसी भी स्टेम मे अपनी 12वी की पढाई कर सकते है। 

फैशन डिजाइनर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance exam to become Fashion Designer) 

फैशन डिजाइनर (Fashion designer) के कोर्स मे admission के लिए हर कॉलेज मे अपने अपने entrance exam होते है। भारत के ज्यादातर कॉलेजस् के लिए entrance exam की तेयारी करते है। national institute of fashion and technology entrance exam और ND design aptitude test 

इसके अलवा भारत में और भी कई सारे कॉलेज है जिसके लिए अलग अलग entrance exam होते है। जैसे 

AIEED (All india entrance examination for design), SEED (Symbiosis entrance exam for design), Pearl Academy Entrance Exam, IIAD entrance exam आदि। 

फैशन डिजाइनर में जॉब करियर ( job careers of Fashion Designer) 

फैशन डिजाइनिग कपड़ो से जुड़ी हुई होती है। भारत की इतनी ज्यादा जनसख्या है और हर किसी को अच्छा दिखना अच्छा लगता है। हर क्षेत्र मे जनशख्या के कारण कपड़े के dimond भी बहुत ज्यादा है। हर किसी को कपड़े की पसन्द अलग अलग होती है। उसी हिसाब से कपडो की डिजाइनिग भी होती है और डिजाइनिग के लिए फैशन डिजाइनर का होना बहुत जरूरी है। फैशन डिजाइनर बनने के बाद आप के पास कई अच्छी जगह से नौकरी के अवसर आने लगते है। 

फैशन डिजाइनिग कोर्स complete करने के बाद आप एक फैशन डिजाइनर तो बन सकते है लेकिन उसके साथ और भी कई सारे जॉब कॅरिअरस है जो आपको मिल सकते है जैसे _ 

  • Fashion show organizer 
  • Technical Designer 
  • Fashion Consultant 
  • Fashion Marketers 
  • Quality Controller 
  • Footwear Designer, etc. 

 फैशन डिजाइनिग मे graduate होने वाले फ्रेश कैंडिडेट के लिए कई सारी फैशन हाउस, ब्रांड, डिजाइनर है जो इनको hire करती है। यहा कैंडिडेट अपने experience को काफी बढ़ा सकते है। ऐसे ही कुछ top recruiters है जो इन कैंडिडेट को hire करती है। जैसे shoppers stop, lavi’s pantaloons, raymond’s, sabyasachi mukherjee, rohit bal, आदि। 

फैशन डिजाइनर का वेतन ( salary of Fashion Designer) 

भारत मे एक fashion designer की starting salary Rs 15,000 per month तक हो सकती है। वैसे भारत मे किसी fashion designer की averange salary Rs 43,000 हो सकती है। इनकी maximum salary Rs 65,000 तक हो सकती है। 

अगर आपको भी फैशन डिजाइनर बनने की इच्छा है तो आप भी अपनी 12वी के बाद फैशन डिजाइनर मे डिग्री पूरी कर सकते है। 

इतिहास 

साधारण तौर पर फैशन डिजाइन 19वी स्ताब्दी में चार्स फ्रेंडरिक वर्थ से शुरू हुआ माना जाता है। जो की अपने बनाये कपड़ो पर अपने नाम का लेबल लगाने वाला पहला डिजाइनर था। ड्रेपर, चार्स फ्रेंडरिक की सफलता ऐसी थी की वह ग्राहक द्वारा अपनी पसन्द बताये जाने की जगह पर वह खुद उनको बताता था की उन्हे क्या पहनना चाहिए जब की उस समय के अन्य डिजाइनर ग्राहक के बताने के अनुसार काम करते थे।

इस अवधि के दोंरान कई अन्य डिजाइन हाउस भी चित्रकारो को काम पर रख कर वस्त्रो के डिजाइन को चित्रित करवाने लगे ये चित्र जो किसी वास्तविक परिधान को तेयार करने से काफी सस्ते थे ग्राहको को दिखाए जाने लगे अगर ग्राहक को उनका डिजाइन पसन्द है तो ग्राहक के आदेश पर वे उस परिधान को तेयार करवा देते थे और उस तेयार परिधान का उन्हे मुनाफा होता था। 

फैशन के प्रकार 

वस्त्र निमिर्ता द्धारा उत्पादित वस्त्र तीन मुख्य श्रेणियों मे आते है । 

फैशनेबल वस्त्र निमर्ता या हौट कोचर 

मुख्य लेख: houte couture 

1950 के दशक तक अधिकाश फैशन परिधान या तो नाप निमिर्त या हौट कोचर के अनुसार डिजाइन किये जाते थे या बनाये जाते थे, एक परिधान एक इंसान विशेष ग्राहक के लिए डिजाइन किया जाता था इनकी समाग्री की लागत और बनाने मे लगने वाले समय से कही ज्यादा जरूरी होती है दिखावत बनावट। 

पहनने की तैयार

मुख्य लेख: ready to wear 

पहनने को तैयार कपड़े जन बाजार और हौट कोचर के बीच के होते थे ये व्यक्तिगत ग्राहको के लिए नही बनाये जाते पर कपड़े के चुनाव और नाप जोख मे बड़ी सावधानी बरती जाती है। ये कपड़े छोटी मात्रा मे बनाये जाते है जिनसे की इनकी विशिष्टाता की गारंटी रहे इसलिए ये महगे होते है इसका आयोजन शहरी आधार पर साल में दो बार होता है। 

जन बाजार 

मुख्य लेख: maas market 

वर्तमान में फैशन उधोग की बिक्री जन बाजार पर बहुत अधिक निर्भर करती है। जन बाजार ग्राहको की एक विस्तृत क्षृखला की आवशकता को पुरा करता है मानक मापो के अनुसार पहनने को तैयार कपड़ो का काफी मात्रा में उत्पादन होता है। जन बाजार के डिजाइनर नामी डिजाइनरो स्थापित विचारधाराओ को अपनाते है।

एक डिजाइन होती है जिसे कहा जाता है किस्च डिजाइन जोकि जर्मन शब्द किशेन से निकली है यानी की बदसुरत न हो। दूसरे तरीके से भी किस्च को समझना जा सकता है पहनने या दिखाने की कोई चीज जिसका समय निकल गया है या जो अब फैशन मे नही है। इसलिए यदि आप एक ऐसी पैंट पहने है जो एक बार 80 के दशक मे पहनी थी वह किस्च फैशन शैली कहलायेगी। 

फैशन डिजाइनर के कपड़े की कुछ तस्वीरे (Fashion Designer pictures of clothes) 

 

यह भी पढ़े –  TOP 10 MOST HANDSOME MAN OF THE WORLD 2022

                   Who is Urfi Javed || कौन है उर्फी जावेद ||Urfi Javed Pictures|| जाने उर्फी जावेद क्यों फेमस है || Know why Urfi Javed is famous || Urfi                         Javed Instagram I’d || 2022

 

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *