ट्रेवलिंग जॉब कैसे ढुढें ? ( how to find travel job )2022

 ट्रेवलिंग जॉब कैसे ढुढें ? ( how to find travel job )2022

ट्रेवलिंग जॉब कैसे ढुढें ? ( how to find travel job )

अगर आप घूमने फिरने की शौकिन है। और आप को boring जॉब (Job ) नही करनी है। तो आप ट्रैवल इंडस्ट्री मे जॉब कर सकते है। जहा आपको घूमने फिरने को मिल सकता है। और एक अच्छी सैलरी भी मिल सकती है। आप को घुमने के साथ अच्छी सैलरी भी मिलेगी। और आपका शौक भी पुरा हो सकता है। इसलिए हम आपको आज बताते है की ट्रैवल के कौन सी जॉब (Job ) होती है। 

1 . ट्रेवल इंडस्ट्री मे जॉब ढूढ़ना।  

1 . फ्लाइट अटेंडेंट की job = फ्लाइट अटेंडेंट मे जॉब (Job ) करने वाले लोग रोज घूमते है और कभी कभी उनको खूबसूरत जगह पर रुकने को भी मिल जाता है। और घूमने के साथ अच्छी सैलरी भी मिल जाती है। फ्लाइट अटेंडेंटस की नौकरी के लिए हर एयरलाइन मे काम करने वाले लोगो को काम भी अलग अलग होते हैं। इस लाइन मे जाने के लिए आपकी सेहत अच्छी, लम्बे समय तक अपने पैरों पर खड़े रहने की शक्ति होनी चाहिए। और ओवरहेड बिन्स तक पहुँचने की क्षमता भी होनी चाहिए। बहुत सी एयरलाइन अपनी वेबसाइट पर फ्लाइट अटेंडेंट के पद के लिए प्रचार करना चाहिए!

इस लाइन मे जॉब (Job ) के लिए आप अपने क्षेत्र में जो एयरपोर्ट्स हैं उसमें आने वाली एयरलाइन के नाम से खुली नौकरियों के लिए सर्च कर लें और वह एप्लाइ कर सकते है। ये मालूम होना ज़रूरी है की फ्लाइट अटेंडेंट को अक्सर लम्बे घंटो तक काम करना पड़ता है, ख़ास तौर पर जब आपकी जॉब न्यू न्यू लगी हो। और तब आप ये भी नहीं चुन पाएंगे की आप किस स्थान पर जाने वाली फ्लाइट का हिस्सा बनना चाहेंगे |इसलिए सावधानी से काम करना चाहिए। और वहाँ मनोरंजन भी है और काम भी करना रहता है !

2 . क्रूज शिप पर जॉब (Job )=क्रूज शिप जॉब का मतलब की आप को पानी मे जहाज पर जॉब (Job ) करनी पड़ेगी। क्रूज शिप पर काम करने से आपको शिप पर घूमने की नौकरी मिल जाएगी और उसके बदले में आपको अच्छी सैलरी और मुफ्त में शिप पर रहने का मौका भी मिलेगा। अगर आप भी ये जॉब करना चाहते है तो ऑनलाइन सर्च कर के पता करें की क्या आपके पढाई और जैसा आप जॉब (Job ) करना चाहते है उसके मुताबिक कोई क्रूज शिप नौकरिया उपलब्ध हैं की नही। 

क्रूज शिप जैसे की तैरने वाले जहाज सिर्फ छोटे शहरों मे ही चलती है इसलिए आप उस पर किसी भी प्रकार की नौकरी पा लेने की उम्मीद रख सकते हैं | रेस्टोरेंट के मैनेजर से लेकर बहुत तरह की वहा नौकरी होती है। , क्रूज शिप्स पर सभी प्रकार के पढाई और रूचि रहखने वाले लोगों की ज़रुरत रहती है |आप इस तरह से समझे की ये क्रूज शिप पर नौकरी करना सिर्फ मस्ती और आराम नहीं होता है!

आपको लगातार घंटों तक मुश्किल काम करने पड़ सकते है। लेकिन, इसके बदले में आप दूर दुनिया के अलग जगह पर रुक कर दुनिया देखने का मौका मिलता है जैसे की क्रूज शिप्स सभी लोग बड़े समुंदर से निकलने के लिए मदद लेते है, तो अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते हैं जहा ट्रेन या अन्य साधन नहीं चलती है तो आप क्रूज शिप से सफर करते है। 

3 . ट्रैवल एजेंट जॉब (Job ) _अगर आपने अपना काफी सारा समय अन्य स्थानों घूमने में लगाये हैं, तो आप ट्रेवल एजेंट के तौर पर का कर सकते है। ट्रेवल एजेंट अपने कसटमर को मनोरंजन, घूमने और होटल और अच्छी जगह से जुड़ी बेहतरीन राय दे पाते हैं 

वैसे तो ट्रेवल एजेंट्स को घूमने के लिए पैसे नहीं मिलते हैं, उन्हें अक्सर होटलस और टूर्स पर डील मिलती है ताकि वो उन्हें अपने कस्टमर समझा सकें | अगर आप ट्रेवल एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं, तो आप दुनिया भर के अलग स्थानों के लिए फ्लाइट्स पर डील ढूंढना भी सीख जायेंगे |

ऑनलाइन बुकिंग साइट्स में बढ़त होने से, ट्रेवल एजेंट की नौकरियों में कमी देखी जा रही है | फिर भी, बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ट्रेवल एजेंट पर भरोसा करते हैं क्योंकि उनके पास ट्रेवल के बहुत अच्छा घुमने का विकल्प देने का अनुभव और ज्ञान होता है |

4 . टूर गाईड जॉब  _टूर गाइड का काम करने के लिए किसी बढ़ी टूर कंपनी, जो आपको अलग स्थानों पर टूर ग्रुप्स ले जाने का मौका दे उसमे आप नौकरी के लिए आवेदन दें | इसके इलावा एक और तरीका है की आप अलग स्थानों पर जा कर स्थानीय टूर गाइड की नौकरी ढूंढ लें सफल टूर गाइड बनने के लिए आपको किसी स्थान की जानकारी जिसमें वहां का इतिहास शामिल होनी चाहिये | अगर आपको किसी स्थान के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है, तो पहले सारी जानकारी हासिल करें और फिर ही टूर गाइड की नौकरी ढूँढें |

ये ध्यान में रखें की टूर गाइड की नौकरी सीज़न के मुताबिक होती है | अगर आप उस ट्रैवल एजन्सी के मुताबिक वहा जून जुलाई जो की  छुट्टी का सीजन होता है उस सीजन में जायेंगे तो आपको स्थानीय टूर गाइड की नौकरी पाने में आसानी होगी |

अगर आपको टूर गाइड की तरह सफल होना है तो आपको लोगों के बढ़े ग्रुप को संभाल कर उनकी रूचि के मुताबिक ग्रुप के लोग का ध्यान रहकना चाहिए और उन्हे अनेक स्थान पर घूमना वहा के सब जानकारी के बारे मे पता होना चाहिए ताकि आप उन्हे समझा सके। 

5 . ट्रैवल राईटर जॉब  (Job )_ अगर आपको घुमने के साथ उस बारे मे लिखने का भी शौक है तो आप ट्रैवल राईटर बन सकते है। ट्रेवल राइटर मे काम करने से आपको घूमने के साथ उस स्थान के बारे मे लिखने को मिलेगा। कई लोगो ने अपनी बुक मे नयी जगह घूम कर उस बारे मे सबसे अलग तरीके से लिखे गए है। ट्रैवल राईटर को कंपनिया ट्रेवल कहानियों के लिए पैसे देने को तैयार रहती है। ट्रेवल राइटर की तरह काम करने के लिए, आप मशहूर पब्लिकेशनस जैसे The New York Times, Conde Nast, and National Geographic के वेबसाइट पर जानकारी ढूंढ सकते हैं या उनके एडिटर से संपर्क कर सकते हैं |

ट्रेवल राइटिंग की नौकरियों की काफी मांग है पर वह नियमित नहीं होते हैं | अक्सर हमे वह जॉब शुरू करने के लिए आपको शुरू शुरू में अपनी यात्रा के खर्चे खुद उठाने पड़ सकते हैं। फिर जब आप अच्छा काम करेगे तो खुद ही कंपनियो से आपको राईटर के लिए ऑफर आने लगते है। 

ये भी पढ़े :_ भारत के 10 सबसे खूबसूरत बीच के नाम (10 Beautiful Beach Names Of India)और जाने क्या है उनमे खास (2022 बेस्ट वीकेंड डेस्टिनेशन)

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *