एक ही रात में हटाएँ आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) || आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) हटाने के घरेलु नुस्खे || 2022

 एक ही रात में हटाएँ आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) || आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) हटाने के घरेलु नुस्खे || 2022

एक ही रात में हटाएँ आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) || आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) हटाने के घरेलु नुस्खे || 2022

आँखों के निचे काले घेरे होने की समस्या आम हो गयी है अगर ये काले घेरे (Dark circles) होने की समस्या 50 वर्ष की उम्र के बाद हो तब तो कोई दिक्कत नहीं है क्योकि बढ़ती उम्र के कारन ऐसा होना आम बात है। ऐसे में उतना चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होती क्योकि उम्र के हिसाब से शरीर में बहुत साडी कमियां आ जाती है जिसमे हम उस पर इतना ध्यान नहीं दे पाते।

लेकिन अगर ये डार्क सर्किल (Dark circles) 17 – 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों या उनसे कम उम्र के बच्चों को होती है इससे उनके माता पिता को चिंता हो जाती है और उनके साथ – साथ बच्चों को भी अपने डार्क सर्किल की चिंता हो जाती है। लड़के – लड़कियों हर किसी को डार्क सर्किल की समस्या हो जाती है।  लड़कियां तो डार्क सर्किल को लेकर के काफी चिंतित होती है क्योकि उन्हें अपने आँखों से बहुत ज्यादा प्यार होता है। 

लड़कियों को अपनी आँखों की खूबसूरती बहुत मायने रखती है।  क्योकि उनके चेहरे के मेकअप में आँखों का मेकअप करना बहुत जरूरी होता है। वह अपनी आँखों पे जो भी मेकअप करती है जैसे आईलाइनर लगाना, आई शैडो लगाना, मसकारा लगाना ये सब तभी अच्छे लगेंगे जब उनकी आँखे सूंदर होंगी। अगर उनके आँखों पर डार्क सर्किल होंगे तब वो उतना मजा नहीं देगा।

तो अब हम आपको बताएंगे की ये डार्क सर्किल क्यों होते है और उन्हें कैसे हटाया जा सकता है और हम आपको ये भी बताएंगे की आप अपने खान – पान में ऐसा क्या बदलाव करें की आपको डार्क सर्किल नहीं हो और ये पुरे तरीके से आपकी जिंदगी से ख़तम हो जाये।

अब हम आपको कुछ ऐसे छोटे – छोटे उपाय बताएंगे जो आप अपने घर पे आसानी से कर सकते है और ये प्रभावशील भी होता है।  अगर आप इसका प्रयोग करते है तो आपको आठ से दस दिन में ही फायदा देखने को मिल जायेगा।

एक ही रात में हटाएँ आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) || आँखों के नीचे से काले घेरे (Dark circles) हटाने के घरेलु नुस्खे || 2022

अब हम आपको जो घरेलु उपाय बताने वाले है वो काफी आरामदायक है आपको जब भी समय मिले आप उसका प्रयोग कर  सकते है ऐसा नहीं है की आपको इस उपाय को Early Morning उठ कर करना है या आपको किसी एक निश्चित समय में करना है इस घरेलु नुस्खे को आप कभी भी कर सकते है  जब भी आपको फुर्सत मिले।

अब हम आपको कुछ ऐसे सामानों के नाम बताएंगे जो आपके पास आसानी से अविलबले होते है जिसे आप अपने किचन के फ्रिज में आसानी से पा सकते है जैसे – आलू, जो सब्जियों का राजा होता है। खीरा, जिसका प्रयोग हम सलाद में करते है। कच्चा दूध , विटामिन E का कैप्सूल, गुलाब जल, हनी, नारियल का तेल और एलोवेरा जेल।

ये कुछ ऐसी चीजे है जो आँखों के निचे के घेरे यानि की डार्क सर्किल (Dark circles) को खत्म या कम करने  में मदद करते है। इनको किस तरह से यूज़ करते है या किन चीजों को किनके साथ यूज़ करते है हम आपको बताएंगे, तो चलिए शुरू करते है,

एक ही रात में हटाएँ आँखों के नीचे से काले घेरे || आँखों के नीचे से काले घेरे हटाने के घरेलु नुस्खे || 2022

कच्चा दूध

सबसे पहले हम लेंगे कच्चा दूध, जब भी आपके घर पर दूध आये तो आप उसमें से थोड़ा सा दूध कटोरी में निकाल लें, और फिर हमें लेना है कॉटन पैड्स अक्सर ये हमारे पास होते ही हैं, अगर आपके पास कॉटन पैड्स उपलब्ध नहीं है तो आप नॉर्मल कॉटन भी ले सकते है। दूध के अंदर विटामिन B 12 पाया जाता है जो हमारे स्किन के कालेपन को दूर करता है। विटामिन A और विटामिन B 6 मिलता है जो नयी कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है, जो कोशिकाएं अंदर ख़राब हो जाती है उनको बनाने में मदद करता है तो ऐसी चीजे हमारे घर के अंदर ही उपलब्ध होती है।

आप इन कॉटन पैड्स को कच्चे दूध  में भिगोकर रख दीजिये और दोपहर में जब भी आपको समय मिले इन्हे अपने आँखों पर रखकर या लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए सो जाइये। फिर आपको इसका अनोखा फायदा देखने को मिलेगा। अगर आपको रोज – रोज कच्चे दूध में कॉटन पैड्स भिगोकर रखना नहीं हो पाता तो आप एक ही दिन में कई सारे कॉटन पैड्स को दूध में भीगो कर के रख सकते है और उसका रोज – रोज प्रयोग कर सकते है।

खीरा और आलू

आँखे के नीचे काले घेरे (Dark circles)

हटाने मे आलू और खीरा भी काफी मददगार होता है।  खीरा मे विटामिन K और विटामिन C पाया जाता है। खीरा मे 75% पानी होता है। जो हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। फिर आता है आलू तो सब इस्तेमाल करते है ये हर घर मे होता है। इसमे विटामिन C और पौटेशियम मैगनिशियम होते है आलू दाग धब्वे हटाने मे भी मददगार होता है। आपके शरीर पर अगर कहीं भी दाग धब्बे हो तो आप उस जगह पर आलू रगड़ लीजिये 2 से 3 दिन मे वो दाग गायब हो जायेगा।

अब हम आँखे नीचे काले घेरे (Dark circles) खत्म करने के लिए एक आलू लेगे और एक खीरा। दोनों को पहले अच्छे से धो कर साफ कर लेगे फिर दोनों को बारीक काट लेंगे या ग्रेण्ड कर लेंगे। ज्यादा नही बस आधा आलू आधा खीरा आपको बारीक काटना है। फिर दोनों को दो चमम्च लेकर एक कटोरी मे अच्छे से मिला लीजिये फिर उसमे एक चम्मच अलोवेरा जैल और एक चम्मच शहद लेकर मिला लीजिये और इसे आँखे के नीचे आधा घंटा के लिए लगा कर छोड़ दीजिये। फिर आधे घंटे बाद मुह को ठन्डे पानी से धो लीजिये।

अगर आप के पास इतना समय नही है तो आलू और खीरे के मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिये और उसका जूस निकाल कर एक चम्मच अलोवेरा जैल और एक चम्मच शहद को मिला कर आँखों के नीचे लगा लीजिये फिर कुछ समय बाद धो लीजिये। आप देखेंगे की दो से तीन दिन मे आपके काले घेरे कम होने लगेगे। आप इस मिश्रण को दो से तीन तक फ्रीज़ मे रख कर लगा सकती है। 

Remove Dark circles under eyes in one night || home remedies to remove Dark circles from under eyes 2022 

विटामिन E और रोज़ वॉटर

 विटामिन E के बारे मे आप लोग जानते ही है। ये एक बहुत ही प्रारभावशील दवा है। इस गोली को हम कई तरह के काम मे लाते है। जैसे की जो तेल आप अपने बालों मे लगाते हैं उस तेल मिला कर रख दीजिये और अपने बालों मे लगाते रहे जिससे आप के बाल गिरेगे भी नही और लंबे भी होंगे ये गोली हमारे स्किन के लिए भी काफी अच्छी है ये गोली बहुत फायेदेमद गोली है।

आँखे के नीचे काले घेरे (Dark circles) हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लीजिये जिसमे थोड़ा सा रोज वॉटर डाल दीजिये फिर इसमे एक विटामिन E के गोली के अंदर की विटामिन निकाल कर कटोरी मे मिला दीजिये इसे अच्छे से मिला कर रात मे आँखे के नीचे लगा कर मसाज कीजिये फिर सुबह उठ कर मुह पर पानी के छिटे मारिये आप इस मिश्रण को सुबह भी लगा सकते है। इससे बहुत फायेदे इससे आपकी आँखों की चमक बनी रहेगी जो काले घेरे वो बिल्कुल खत्म हो जायेगा। 

 नारियल तेल और अलोवेरा जेल 

नारियल तेल मे विटामिन पायी जाती है ये हमारे बालों के लिए भी फायेदेमद है और अलोवेरा जैल जो हमारे लिए बहुत ही फायेदेमन्द है इसके अनेक कार्य मे इस्तेमाल करते ये हमारे सुंदरता को बरकार रखता है। और इसका उपयोग हम बालों को मजबूत व गिरने से रोकने के लिए भी करते है काले घेरे (Dark circles) को खत्म करने के लिए नारियल तेल और अलोवेरा जैल को मिलाकर रख लीजिये इसे हम नाइट क्रीम या आइ क्रीम भी बोल सकते है।

इसे आप फ्रीज़ मे बनाकर रख दीजिये जब भी आपका मन करे आप इसे रात मे लगा कर सो जाईये। इससे कुछ दिन बाद आपके आँखों के नीचे काले घेरे खत्म हो जायेंगे और आपकी आँखे फिर से अच्छी लगने लगेगी। इन किचन मे रखी चीजों का आप घरेलू इस्तेमाल करके आप अपने आँखे के नीचे काले घेरों (Dark circles) से छुटकारा पा सकती है। 

अंतिम शब्द

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप अपने आँखों के निचे से काले घेरे (Dark circles) को कैसे हटा सकते है आँखों के निचे से काळा घेरे को हटाने के लिए कई घरेलु नुस्खे भी हमने आपको बताये है जिसका प्रयोग आप घर बैठे आसानी से कर सकते है जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं है ये सारे सामान आपके  किचन में हमेशा मौजूद रहते है। अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों परिवारों में भी शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़े – मुद्रा लोन (Mudra loan apply)2022

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *