SEO क्या है, SEO kaise kerte hai ? सीखे हिंदी में 2022 New Technic

 SEO क्या है, SEO kaise kerte hai ? सीखे हिंदी में 2022 New Technic
Contents hide

SEO क्या है (what is SEO in Hindi) 2022

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं SEO के बारे में, SEO यदि आप आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या फिर आप एक डिजिटल मार्केटर हैं तो आपको SEO के बारे में जरूर पता होगा।

लेकिन अगर आप एक डिजिटल मार्केटर नहीं है लेकिन आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और आपने SEO के बारे में सुना हुआ है लेकिन आपको उसकी पूरी जानकारी नहीं है तो कोई टेंशन की बात नहीं है हमारा आज का यह लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है जिसमे हम आपको SEO से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

SEO full form in Hindi 

SEO का फुल फॉर्म ” search engine optimization” होता है।

SEO क्या है (what is SEO in Hindi)

SEO एक ऐसी तकनीक होती है जिससे हम अपने पेज या पोस्ट को किसी भी सर्च इंजन पर रैंक करा सकते हैं या यूं कह लें तो हम अपने पोस्ट या पेज को टॉप पर ला सकते हैं और अगर बात सर्च इंजन की हो ही रही है तो मैं आपको ये बताना चाहूंगी की Google इस पूरे world का सबसे popular सर्च इंजन है।

SEO के द्वारा हम अपने ब्लॉग को सभी सर्च इंजन पर no.1 position पर रख सकते हैं।

Ex– मान लीजिए अगर हम गूगल में जाकर कोई भी keyword लिखते हैं तो उस keyword से related जितने भी Contents होते हैं उनको गुगल दिखा देता है पर जो भी कंटेंट हमे नजर आते है वो सभी अलग – अलग Blog के होते हैं।

पर जो result हमे सबसे ऊपर दिखाई देता है वो गूगल में सबसे no.1 रैंक पर होता है तभी वो सबसे ऊपर दिखाई देता है,



No.1 का मतलब होता है की उस ब्लॉग में SEO का प्रयोग बहुत अच्छे तरीके से किया गया है जिससे की उसमे ज्यादा से ज्यादा visitors आए हैं और इसी वजह से वो Blog मशहूर हो गया है.

SEO हमारे Blog को गुगल में no.1 रैंक पर लाने में सहायता करता है, ये एक ऐसी तकनीक होती है जो आपके website को search engine के Search Result में सबसे ऊपर रखता है तथा visitors की संख्या को बढ़ाता है.

अगर आपकी वेबसाइट Search result में सबसे ऊपर होगी तो internet user आपके website को सबसे पहले देखेगा और उसे Open करेगा जिससे आपके वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा traffic होने की संभावना बढ़ जायेगी और आपकी income भी अच्छी होने लगेगी।

आपको अपनी वेबसाइट पर organic traffic बढ़ाने के लिए SEO का use करना बहुत ही जरूरी है।

SEO क्यों जरूरी है?

अब हम सर्च इंजन के importance को और अधिक जानेंगे।

ज्यादातर  लोग इंटरनेट में सर्च इंजन का उपयोग अपने सवालों के जवाब को ढूंढने के लिए करते हैं ऐसे में सर्च इंजन जो results सबसे ऊपर दिखाता है लोगों द्वारा उसी रिजल्ट में या वेबसाइट में सबसे पहले विजिट किया जाता है।

यदि आप भी लोगों की नजरों में आना चाहते हैं तो आपको भी अपने ब्लॉग को rank कराने के लिए SEO की मदद लेनी होगी।

Users search engine पे टॉप में शो होने वाले वेबसाइट पर ही ज्यादा ट्रस्ट करते हैं इसलिए SEO की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है।

Search Engine Optimization हमारे वेबसाइट के सोशल प्रमोशन के लिए बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यदि कोई भी user हमारे वेबसाइट को सर्च इंजन में टॉप रिजल्ट में देखता है तो वह सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करता है।

डिजिटली कंपटीशन मैं आगे रहने के लिए SEO आपकी काफी मदद करता है-

उदाहरण– यदि कोई दो वेबसाइट एक ही जैसा बिजनेस कर रही हैं और एक ही जैसे सामानों को बेच रही हैं तो ऐसी परिस्थिति में जिस वेबसाइट में SEO का यूज़ सबसे अच्छे तरीके से हुआ होगा वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचे गी जिससे उस उस कंपनी की सेल बढ जाएगी वहीं दूसरी ओर उसकी competitor कंपनी पीछे रह जाएगी।

 

Search Engine Optimization के प्रकार हिंदी में ( Types of SEO in Hindi)

SEO दो प्रकार के होते हैं-

1- On Page SEO

2- Off Page SEO

 

ऑन पेज एस.ई.ओ. क्या होता है ( what is is On page SEO)

Search Engine Optimization का मतलब होता है अपने वेबसाइट को ठीक तरह से डिजाइन करना जो कि  SEO फ्रेंडली हो.

SEO के नियमों को फॉलो कर हम अपने वेबसाइट में अच्छे TEMPLATE का प्रयोग कर सकते हैं अच्छे कंटेंट्स लिख सकते हैं और उनमें सही की-वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा खोजी जाती हैं।

On Page SEO कैसे करें

हम यहां पर आपको कुछ ऐसी तकनीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने वेबसाइट की ऑन पेज SEO सही तरीके से कर सकेंगे.

Website Speed

SEO की दृष्टि से किसी भी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही मायने रखती है एक सर्वे (survey) में पाया गया की कोई भी विजिटर ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 सेकेंड ही रहता है।



अगर वह वेबसाइट उतने समय के भीतर नहीं खुली तो वह उस वेबसाइट को छोड़कर किसी दूसरे वेबसाइट पर विजिट करता है. और यह बात गूगल पर भी लागू होती है क्योंकि अगर आपका ब्लॉग जल्द से जल्द नहीं खुलता है तब एक  निगेटिव सिग्नल गूगल के पास चला जाता है  जिससे गूगल को यह पता चल जाता है कि आपकी वेबसाइट ज्यादा फास्ट नहीं है और यह ब्लॉग भी उतनी अच्छी नहीं है तो इसलिए जितना हो सके उतना अपनी साइट की स्पीड को अच्छी रखनी चाहिए।

आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड को फास्ट रखने के लिए-

  1. ज्यादा प्लगिंस का प्रयोग नहीं करना चाहिए
  2. जितना हो सके इमेज का साइज कम रखना चाहिए
  3. Attractive and simple Theme का यूज़ करना चाहिए।

Website Guidance

किसी भी वेबसाइट की गाइडेंस सही होनी चाहिए अर्थात उसका नेविगेशन सही होना चाहिए जिससे किसी भी विजिटर को साइट नेविगेट (Navigate) करने में आसानी होगी और सर्च इंजन भी सहजता से वेबसाइट को नेविगेट कर लेगा।

अच्छे टैग का उपयोग करें

किसी भी वेबसाइट में H1 टैग का होना बहुत जरूरी होता है, ताकि कोई भी विजिटर उसे पढ़ें तो तुरंत ही आपकी वेबसाइट पर क्लिक कर दें।

Note- अपनी टाइटल में कभी भी 65 वर्ड से ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि 65 वर्ड के बाद गूगल सर्च में टाइटल नहीं दिखता है।

Original content लिखें 

कभी भी ब्लॉग लिखते वक्त इस बात का ख्याल जरूर रखें की आप जो भी कंटेंट लिख रहे हैं या किसी से लिखवा रहे हैं, वह Original हो उस कंटेंट को पब्लिश करने से पहले स्मॉल एसीओ टूल (Small SEO Tool ) पर जरूर चेक कर ले की आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट कहीं कॉपी तो नहीं है।

अगर आपका कंटेंट 100 % ओरिजिनल है तब तो बहुत ही अच्छा है  क्योंकी आपके ब्लॉग को गूगल पे रैंक करने के लिए कम से कम 90% की शुद्धता अवश्य होनी चाहिए।

यदि आपके कंटेंट में 90% की भी शुद्धता नहीं है तो फिर गूगल पर रैंक करने का कोई चांस नहीं है।

Content कितने शब्दों का होना चाहिए-

आपको अपने कंटेंट की शुद्धता के साथ-साथ अपने कंटेंट की लंबाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। एक अच्छे ब्लॉग के लिए कंटेंट की लंबाई कम से कम 3000 शब्दों की होनी चाहिए।

कीवर्ड (key word) रिसर्च करें

अपने ब्लॉग पर कोई भी कंटेंट लिखने से पहले उसके keyword को गूगल पर सर्च कर ले उसके बाद ही उस पर कंटेंट लिखें।

On page SEO में इस बात का ख्याल रखना चाहिए की आप उन्हीं कंटेंट को लिखें जिसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया हो लेकिन कंपटीशन कम हो इससे आपको गूगल पर अच्छी ट्रैफिक मिलेगी।

Broken links को जरूर check करें

आपने जो भी ब्लॉग पोस्ट किए हो उसका ऑन पेज SEO करते समय यह जरूर देखें कि आपके ब्लॉग में कोई broken link तो नहीं है अगर आपके ब्लॉग में कोई भी ब्रोकन लिंक हुआ तो गूगल उसे अपनी रैंकिंग में जगह नहीं देगा।

Note- आप अपने ब्लॉग में ब्रोकन लिंक चेक करने के लिए ब्रोकन लिंक चेकर को गूगल पर सर्च करके उसमें दिए हुए बेस्ट टूल के माध्यम से यह देख सकते हैं कि आपके ब्लॉग में कोई ब्रोकन लिंक तो नहीं है।

यह भी पढ़े – Google se paise kaise kmaye – घर बैठे जाने गूगल से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

Off page SEO  कैसे करें

Off page SEO उन तकनीक को कहते है जो आपके डोमेन की authority को बढ़ाता है जिसमे वो दूसरे वेबसाइट से लिंक लेने के लिए निर्भर करता है।

अगर आपको अपने ब्लॉग को गूगल पे रैंक करवाना है तो आईए Off page SEO कैसे करे के बारे में जानते हैं.

1- लिंक बिल्डिंग (Link Building )

ऑफ पेज SEO में लिंक building अपनी एक अलग ही जगह रखता है जब भी आप बैक लिंक बनाते हैं तो गूगल आपके कंटेंट को ज्यादा महत्व देता है। आपके साइट पर जितने ज्यादा बैकलिंक होंगे आप अपने प्रतियोगियों से उतने ही आगे रहेंगे।

लेकिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप जो भी बैकलिंक बना रहे हो उसकी एक क्वालिटी हो क्योंकि आप जिस भी साइट से बैकलिंक ले रहे हैं वह आपके कंटेंट से संबंधित होना चाहिए।

2- Social Media एक अच्छा माध्यम

ऑफ पेज SEO के लिए सोशल मीडिया एक अलग ही जगह रखता है आज के समय में जो भी चीजें ज्यादा ट्रेंड में चल रही है वह सोशल मीडिया द्वारा पता चल जाती है।

गूगल और बाकी सर्च इंजन भी इसे एक रैंकिंग सिग्नल के जैसे प्रयोग करते हैं।

अगर आपके कंटेंट, इमेजेस, वीडियोस सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर या फिर मेंशन किया जा रहा है और आपके कंटेंट के बारे में बातें हो रही हैं तो यह पॉजिटिव सिगनल है इससे आपके कंटेंट के सर्च इंजन पे भी रैंक होने के chances बढ़ जाते हैं।

3- Guest Posting

यदि आपने किसी आर्टिकल को किसी दूसरे ब्लॉक पर पोस्ट किया है तो इस पोस्ट को गेस्ट पोस्टिंग या गेस्ट ब्लॉगिंग कहा जाता है।

यह तरीका ऑफ पेज SEO का एक बेहतरीन तरीका है।

  • जब भी आप कोई गेस्ट ब्लॉगिंग करते हैं तो उस ब्लॉग का ऑनर (Owner ) आपके पोस्ट के नीचे एक बैक लिंक देता है।
  • जिससे उस वेबसाइट के विजिटर्स आपके बारे में भी जान पाते हैं जिससे आप और आपके कंटेंट की पापुलैरिटी बढ़ जाती है।
  • बैक लिंक पर क्लिक करके लोग आपके साइट तक आते हैं इससे आपके कंटेंट पर ट्रैफिक जनरेट होना शुरू हो जाता है।

लेकिन ऐसे कार्य के लिए भी आपको एक अच्छे क्वालिटी की साइट का चुनाव करना चाहिए।

4- Influencer marketing भी एक जरिया

Influencer Marketing के माध्यम से आप किसी दूसरे व्यक्ति के वेबसाईट के रिपोटेशन का पूरा प्रयोग कर सकते है और अपने ब्लाग को प्रमोट भी कर सकते है ऐसा भी कह सकते है की आप एक तरह से अपने website का advertisement कर रहे हैं।

LOCAL SEO

Local SEO  एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप अपनी business website को सिर्फ कुछ खास एरिया के लोगो को ही दिखाते है जिससे उस एरिया के लोगो द्वारा गुगल search किए जाने पर सबसे पहले आपकी वेबसाईट ही दिखती है।

Local SEO  एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे आप उस एरिया के लोकल सर्च को ध्यान में रखते हुए अपनी वेबसाइट को उन्ही लोकल keywords पर रैंक में लाते है जो उस  locality द्वारा सर्च किया जा रहा हो।

Technical SEO 

Search engine किसी भी वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराने के लिए सिर्फ उसके कीवर्ड और बैकलिंक ही नहीं देखते बल्कि वह इन दोनों के साथ साथ उसका टेक्निकल एनालिसिस (Technical Analysis)  भी करते हैं।

अब आप सोचते होंगे कि यह टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है, Technical analysis को हिंदी में तकनीकी विश्लेषण कहते है इस तकनीकी विश्लेषण के द्वारा ही गूगल वेबसाइट की तकनीकों का जांच करता है।

निष्कर्ष (Conclusion) :- आज हमने आपको बताया की SEO के माध्यम से हम कैसे अपने ब्लॉग को Google पर Rank करा सकते हैं तथा  SEO से सम्बंधित बाकि की जानकारी,SEO क्या है, यह क्यों जरुरी है, और यह कितने  प्रकार का होती  है तथा On Page and  Off  Page SEO से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी है अगर आपको इससे सम्बंधित और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट केर सकते हैं|

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *