SEO और SEM में क्या फर्क है difference between SEM and SEO 2022

SEO और SEM में क्या फर्क है ?
हम आपको अपने पहले के लेख में SEO से संबंधित पूरी जानकारी दे चुके हैं आज हम यहां जानेंगे कि SEO और SEM में क्या अंतर होता है, पर इससे पहले आपको SEM के बारे में पता होना चाहिए की SEM क्या होता है और यह कैसे काम करता है।
तो सबसे पहले हम या जानेंगे की SEM क्या है?
SEO की तरह SEM भी एक Strategy (रणनीति) है, पर फर्क सिर्फ इतना है की SEO एक ऑर्गेनिक स्ट्रेटजी है और SEM एक पेड स्ट्रेटजी (paid strategy) है।
इसमें आपको Advertising कर के मार्केटिंग करनी होती है।
SEM का पूरा नाम “Search Engine Marketing” होता है।
Search Engine Marketing में SERPs में रैंक करने के लिए Paid Strategy का प्रयोग करते हैं।
Search Engine Marketing को हम Paid Search भी कह सकते है या हम इसे पे -पर -क्लिक भी कह सकते हैं।
SEM और SEO के बीच क्या फर्क है (difference between SEM and SEO) –
SEO से संबंधित हम पूरी जानकारी अपने पुराने लेख में दे चुके हैं और SEM क्या है इस बारे में हम ऊपर के लेख में बता चुके हैं|
अब हम Search Engine Marketing और Search Engine Optimization के बीच क्या अंतर होता है इस बारे में जानेंगे।
तो आइए शुरू करते हैं Search Engine Optimization और Search Engine Marketing के बीच का अंतर –
इन दोनो के मध्य बहुत सी बाते एक जैसी है पर इनका content को सर्च इंजिन पर रैंकिंग कराने का तरीका अलग – अलग होता है।
इनमे से कुछ का वर्णन विस्तार पूर्वक नीचे के लेख में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – SEO क्या है, SEO kaise kerte hai ? सीखे हिंदी में 2022 New Technic
1- Top Rank
SEO और SEM दोनों ही आपके वेबसाइट को टॉप रैंक में दिखने में मदद करते हैं इन दोनों में ही आपको अपने मेन (Main) और फोकस (Focus) कीवर्ड पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
2- कौन है किफायती
Search Engine Marketing– इसके अंतर्गत अगर किसी यूजर द्वारा आपके ऐड पर क्लिक किया जाता है तो आपको उसके लिए सर्च इंजन को कुछ अमाउंट देना होता है।
Search Engine Optimization– इसके अंतर्गत कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट कितनी बार भी क्लिक करे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता इस स्ट्रेटजी के अंतर्गत आपको कोई भी Amount pay नहीं करना होता।
3- Visibility in SERPs
Search Engine Marketing– इसमें आप सिलेक्टेड ऑडियंस को अपनी ऐड दिखा सकते हैं।
Search Engine Optimization– इसमें आपका कंटेंट हर किसी के लिए होता।
यह भी पढ़ें – Google se paise kaise kmaye – घर बैठे जाने गूगल से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
4- Results Of SEO and SEM
Search Engine Marketing– यहां आपको तुरंत परिणाम देखने को मिल जाता है।
Search Engine Optimization– यहां आपको रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होता है।
5- SEO और SEM में C.T.R (Click Through Rate) कितना रहता है
Search Engine Marketing– इसमें C.T.R कम रहता है।
Search Engine Optimization– इसमें C.T.R ज्यादा रहता है।
आपके बिज़नेस के लिए कौन सी स्ट्रेटेजी बेस्ट है –
हम ये तो जान गए की SEO क्या है और SEM क्या है पर ये जानना भी जरुरी है की आपके बिज़नेस के लिए कौन सी स्ट्रेटेजी सही है और आपको इन दोनों में से किस स्ट्रेटेजी को choose करना चाहिए कोन सी स्ट्रेटेजी आपके business के लिए अच्छी शाबित हो सकती है अगर आपके पास अच्छे कंटेंट है अच्छे मटेरियल है और आपकी मार्केट में एक अच्छी goodwill है तो आपको SEM की कोई जरूरत नही है क्योंकि गूगल खुद ही आपके क्वालिटी content की वजह से आपको सर्च इंजिन अच्छी रैंक देगा |
पर अगर आप मार्केट में नए हैं और आप अपने बिजनेस को जल्द से जल्द लोगो के बीच में लाना चाहते है और आप चाहते है की आपकी वेबसाइट और आपके प्रोडक्ट को लोग जल्दी से जाने और आप मार्केट में जल्द से जल्द फेमस हो जाए और लोग आपको जानने लगे आपकी market में अपनी एक अलग पहचान बना सके तो इसके लिए SEM बेस्ट साबित हो सकता है क्यू की ये एक paid service होती है आप जितना पैसा इसमें लगाएंगे आपके business की advertising उतनी ही ज्यादा होगी|
जिससे लोग आपके बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानेंगे और आपके प्रोडक्ट को जल्द से जल्द खरीदेंगे और मार्केट में आपके बिजनेस की एक अलग ही पहचान बनेगी।
यह भी पढ़े – 10 अरब बार डाउनलोड किया जाने वाला चौथा ऐप बना Gmail, जानिए 3 और ऐप्स कौन से हैं
निष्कर्ष (Conclusion) – दोस्तों आज के लेख में हमने जाना की SEM क्या होता है, SEM और SEO के बीच क्या अंतर होता है और आपके बिजनेस के लिए कौन सी स्ट्रेटजी सबसे बेस्ट है और कौन सी स्ट्रेटजी ज्यादा किफायति है। SEM और SEO दोनो ही एक अच्छी स्ट्रेटजी है |
दोनो से ही हम आपके व्यवसाय को गूगल पर अच्छी रैंकिंग दिला सकते हैं पर ये आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह की स्ट्रेटजी को अपनाना चाहते है अगर आप अपने व्यवसाय को जल्द से जल्द मार्केट में मशहूर करना चाहते है तो इसके लिए SEM सबसे बेस्ट है|
और अगर आप कम खर्च में लोगो के सामने या मार्केट में अपने व्यवसाय को बनाए रखना चाहते है तो इसके लिए SEO सबसे बेस्ट है, अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह के रेंकिंग method को अपनाएंगे।
अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको उसका जवाब जरूर दूंगी।